इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में 10 टीमें हिस्सा बनी हुई है। दिल्ली टीम को छोेड़कर हर टीम के 6-6 मुकाबले हो चुके है। राजस्थान टीम में खेंल रहे जोस बटलर के बल्ले से रनों की बोछार हुई है। ऑरेंज कैप को लेकर टॉप पर रहने को लेकर कई खिलाड़ियों के नाम है।
राजस्थान टीम के जोस बटलर के बल्ले से अब तक सबसे ज्यादा रन निकले है। जोस बटलर ने 6 मैचों में 375 रन बनाए है जिसमें उन्होंने इस सीजन में कोलकाता टीम के खिलाफ दूसरा शतक लगाकर पहले स्थान पर है। वहीं दूसरे स्थान पर लखनऊ टीम के कप्तान राहुल ने 7 मैचों में 265 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है। फाफ डु प्लेसिस लखनऊ के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेलकर तीसरे स्थान पर है। इन्होंने 7 मैचों में 250 रन बना चुके है।
कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान के खिलाफ 51 गेंदो पर 85 रन की शानदार पारी खेलकर इस सीजन में 236 रन बनाकर चौथे स्थान पर है। गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 5 मैचों में 228 रन बनाकर पांचवे स्थान पर है।
चेन्नई टीम के शिवम दुबे ने 6 मैचों में 226 रन बनाकर 6वें स्थान पर है। पंजाब टीम के लियाम लिविंग्सटन ने 6 मैचों में 224 रन बनाकर 7वें स्थान पर है। राजस्थान के हेटमायर ने 6 मैचों में 223 रन बनाकर 8वें स्थान पर और पृथ्वी और डीकाक ने 7 मैचों में डीकाका ने 215 और पृथ्वी ने 217 रन बनाकर 9वें और दसवें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : अक्षर पटेल के साथ साझा किया कुलदीप यादव ने अपना मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना की समालखा चौकी पुलिस टीम ने…
जींद में डीएससी समाज नायब सैनी का करेगा ऐतिहासिक सम्मान समारोह नायब सैनी ने काटा…
25 नवंबर से 1 दिसंबर तक विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी सुनाएंगी कथा राज्यपाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Scam In Labour Fund : हरियाणा में बिल्डिंग एंड अंडर कंस्ट्रक्शन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fraud In Vehicle Registration : फतेहाबाद में वाहन पंजीकरण के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : स्थानीय एक अदालत ने नशा तस्कर को…