होम / IPL 2022 Orange Cap पर किस खिलाड़ी का होगा कब्ज़ा, KL Rahul दूसरे स्थान पर बरकरार

IPL 2022 Orange Cap पर किस खिलाड़ी का होगा कब्ज़ा, KL Rahul दूसरे स्थान पर बरकरार

• LAST UPDATED : May 11, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

IPL 2022 Orange Cap : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा बनी हुई है। आईपीएल के इस सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले है। अब तक सभी टीमों के बीच 11 या इससे अधिक मैच खेले जा चुके है। आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ और गुजरात दोनों टीमों पहली बार हिस्सा बनी है। इसी दौरान कई खिलाड़ियों के बल्ले से रनों की बरसात देखने को देखने को मिली है।

IPL 2022 Orange Cap

आरेंज केप के लिए बल्लेबाजों के बीच तेजी से रन बनाने की जंग चल रही है। इसी दौरान आईपीएल केर इस सीजन से राजस्थान टीम में खेल रहे जोस बटलर के बल्ले खूब रन बरसे है। वहीं लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का बल्ले से खूब रनों की बरसात हुई है।

सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में 1st नंबर पर जोस बटलर 

IPL 2022 Orange Cap

इस सीजन मे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जोस बटलर पहले स्थान पर है। इन्होंने पंजाब टीम के खिलाफ मैच में 30 रनों बनाकर अपने रनों की संख्या 618 कर ली थी। इनके अलावा केएल राहुल दूसरे स्थान पर बने हुए है। इन्होंने दिल्ली के खिलाफ 77 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने 451 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया था। तीसरे स्थान पर बैंगलोर टीम के कप्तान डु प्लेसिस ने जगह बनाई हुई है। इन्होंने हैदाबाद टीम के खिलाफ 73 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर रनों की संख्या 389 कर ली है।

चौथे स्थान पर शिखर धवन के नाम 11 मैचों में 381 रन हैं। इन्होंने राजस्थान के खिलाफ 12 रनों की पारी खेलकर इस आंकड़े का अपने नाम किया है। वहीं पांचवे स्थान पर डेविड वार्नर है। इन्होंने 9 मैचों मेंं 375 रन बनाए है। छठे स्थान पर लखनऊ के ओपनर क्विवंटन डीकाक का नाम है। डीकाक ने कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्होंने 50 रनों की शानदार पारी खेल कर अपने 344 रनों की संख्या पूरी की है।

वहीं कोलकाता टीम के कप्ताना श्रेयस अय्यर ने 12 मैचों में 336 रन बनाकर सातवें स्थान पर है। मुंबई टीम में खेल रहे तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 334 रन बनाकर 8वें स्थान पर है। गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्य ने 10 मैचों में 333 रन बनाकर 9वें स्थान पर है और हैदराबाद टीम में खेल रहे अभिषेक शर्मा ने 11 मैचों में 331 रन पूरे कर 10वें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें : LSG के खिलाफ GT की 62 रनों से शानदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में बनाई जगह

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT