इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के 34वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) होंगी आमने सामने। दोनों टीमो ने अब तक 6-6 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें से दिल्ली की टीम ने 6 मैचों में से 3 मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका में 6वें स्थान पर है। वहीं राजस्थान की टीम ने 6 मैचों में से 4 मैचा जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
दिल्ली टीम ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतकर बड़ी जीत हासिल की थी। कोरोना की मार झेलती दिल्ली की टीम ने अपना प्रदर्शन और बेहतरीन किया है। डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है आज के इस मुकाबलो मे भी टीम को एक बार फिर शानदार शुरूआत की उम्मीद करेगी। वॉर्नर लगातार तीन अर्धशतक लगा चुके हैं और शॉ ने भी कई शानदार पारी खेली है।
दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत से बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। गेंदबाजी विभाग में खलील अहमद और गेंदबाज कुलदीप यादव ने लगातार विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं।
राजस्थान की टीम ने कोलकाता के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की थी। टीम को जीत दिलाने में जोस बटलर ने अहम भूमिका निभाई है। वहीं देवदत्त का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए रन बनाए है।
राजस्थान टीम के गेंदबाजों ने भी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ट्रेंट बोल्ट दिल्ली के ओपनर्स के लिए खतरा बन सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने लगातार विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया है।
(IPL 2022)
ये भी पढ़ें : MS Dhoni की आतिश पारी को लेकर फैंस ने ट्विटर पर की प्रसंशा
ये भी पढ़ें : MI की लगातार 7वीं हार पर CSK की दूसरी जीत
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से खुद को समय…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है और तापमान में तेजी से गिरावट आती…
हरियाणा में सड़क हादसे अँधा धुंध होते हैं और अक्सर हम आपको इन घटनाओं की…
आपने शायद ही कभी ऐसा सूना होगा कि एक ही व्यक्ति 87 महिलाओं के साथ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Deepender Hooda : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा रोहतक जिले के गढ़ी सांपला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Crime News : हरियाणा (Hisar) नारनौंद उपमंडल के गांव…