Haryana News: महिला और बाल विकास विभाग ने कराई प्रतियोगिताएं, साइकिल रेस में दीक्षा और म्यूजिकल चेयर में निशा रही प्रथम

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana News: आज के समय में छोरी भी छोरों से कम नहीं हैं। हरियाणा की धरती वो धरती है जहाँ से अक्सर खिलाड़ी पैदा होते हैं और विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करते हैं। केवल बेटे ही नहीं बल्कि ज्यादातर हरियाणा की बेटियां देश में हरियाणा को गर्व महसूस कराती हैं। ऐसा इस लिए क्यूंकि अक्सर वहां कि महिलाएं कई बड़ी प्रतियोगिताओं का हिस्सा बनती हैं। इसी के चलते महिला और बाल विकास विभाग द्वारा साहा में खंड स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें खंड की भारी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर और महिलाओं ने भाग लिया।

  • बढ़चढ़ कर महिलाओं ने लिया हिस्सा
  • इन महिलाओं ने की जीत दर्ज

Palwal: पलवल में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे का भी सितम जारी, रेंग रेंग कर चल रहीं गाड़ियां

बढ़चढ़ कर महिलाओं ने लिया हिस्सा

आपको बता दें इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर महिलाओं ने हिस्सा लिया। महिला और बाल विकास खंड अधिकारी इशा ने बताया कि विभाग द्वारा महिलाओं को खेलकूद में भाग लेने के लिए जागरूक करने और उन्हें तंदरूस्त रखने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा महिलाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाना भी इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि जो महिलाएं खंड़ स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रही वो अब जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी।

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्राॅफी के प्री-क्वार्टर फाइनल में हरियाणा ने बंगाल के छुड़ाय छक्के, 72 रनों से दी मात

इन महिलाओं ने की जीत दर्ज

प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं ने काफी उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर साइकिल रेस में दीक्षा प्रथम, अनामिका द्वितीय, सतप्रीत तृतीय जबकि 400 मीटर रेस में माफी प्रथम, दीपा द्वितीय और अंजू तीसरे स्थान पर रही। म्यूजिकल चेयर में निशा प्रथम, सुमन दुसरे और मीना तीसरे स्थान पर, वहीं 100 मीटर रेस में सुमन प्रथम, निशा द्वितीय और पिंकी तृतीय स्थान पर रही। डिशकश थ्रो में निशा पहले, रजनी दूसरे और पिंकी तीसरे स्थान पर जबकि 300 मीटर रेस में माफी पहले, दीप्ति दूसरे और अनामिका तीसरे स्थान रही। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुजाता, नीलम समेत आंगनवाड़ी वर्कर, हैल्पर एंव अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे।

Palwal: पलवल में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे का भी सितम जारी, रेंग रेंग कर चल रहीं गाड़ियां

Heena Khan

Share
Published by
Heena Khan

Recent Posts

US California Fire Update : कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में आग से मौतों का आंकड़ा हुआ 10, हजारों इमारतें तबाह

India News Haryana (इंडिया न्यूज), US California Fire Update : अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस…

1 hour ago

Haryana Government Action : महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल को पद से हटाया, ये आरोप बने कारण

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Government Action : हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला…

2 hours ago