इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Women IPL) : क्रिकेट के फटाफट प्रारूप (टी-20) आईपीएल के प्रेमियों के लिए बीसीसीआई की तरफ से अच्छी खबर आई है। इस वर्ष मार्च में हो सकता है क्रिकेट प्रेमियों को महिला आईपीएल (Women IPL) देखने को मिले। यदि सब कुछ सही रहा तो इस वर्ष मार्च में महिला टीमें आईपीएल ट्राफी के लिए खेलती दिखाई देंगी। महिला आईपीएल के लिए बीसीसीआई पिछले साल से तैयारी कर रहा है।
इसी के चलते गत दिवस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women IPL) के पहले सीजन में टीमों के स्वामित्व और संचालन के अधिकार के लिए बोलियां आमंत्रित करने की घोषणा की है। बीसीसीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार निविदा आमंत्रण प्राप्त करने की अंतिम तारीख 21 जनवरी है।
इस बीच, बीसीसीआई ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल एक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिष्ठित संस्थाओं से महिला इंडियन प्रीमियर लीग (Women IPL) में टीमों के स्वामित्व और संचालन का अधिकार हासिल करने के लिए बोलियां आमंत्रित करती है।
निविदा आमंत्रण 21 जनवरी, 2023 तक खरीद के लिए उपलब्ध रहेगा। निविदा प्रक्रिया को नियंत्रित करने वाले विस्तृत नियम और शर्तें, पात्रता आवश्यकताएं , बोलियों को प्रस्तुत करने की प्रक्रिया, प्रस्तावित टीम के अधिकारों और दायित्वों सहित अन्य जानकारी निविदा के लिए आमंत्रण (आईटीटी) में दिए गए हैं।’
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ranbir Gangwa's Big Action : हरियाणा के जन स्वास्थ्य एवं लोक…
अग्रोहा मेडिकल के विकास के लिए हरियाणा सरकार प्रतिबद्ध : जनस्वास्थ्य एवं लोक निर्माण मंत्री…
अधिक से अधिक भागीदारी कर भारत को विकसित बनाने के सपने को करना है साकार…
कांग्रेस पार्टी को जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए : प्रो. रामबिलास शर्मा India…
हर विधानसभा के किसानों की समस्या का पता लगाकर खेतों की टेल तक पहुंचाया जाएगा…
गृह मंत्रालय ने महिला बटालियन की स्थापना को दी मंजूरी महिला बटालियन के गठन से…