यह भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया
इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Women Premier League 2023): भारतीय क्रिकेट के नए प्रारूप की शुरुआत जल्द होने जा रही है। जी हां पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए खिलाड़ियों का आक्शन हो चुका है। सभी पांच टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। अब सभी टीमों का फोकस टीम प्रबंधन पर है ताकि खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अभ्यास के लिए बुलाया जा सके।
इसमें पहल करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा को अपने साथ जोड़ा है। सानिया मिर्जा को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। टीम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने बुधवार को इसकी जानकारी दी गई है। सानिया ने जनवरी 2023 में आस्ट्रेलिया में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खेला था। मिर्जा ने कहा- मैं टीम के खिलाड़ियों की प्रेशर से जुड़ी समस्याओं में मदद करूंगी।
बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इस विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में 20 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो प्ले आफ मुकाबले होंगे और एक फाइनल होगा। इस तरह से कुल मिलाकर 23 दिन में 23 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। विमेंस प्रीमियर लीग के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्ज शामिल खिताफ के लिए भिड़ेंगी।
कल हुए इस आक्शन में स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा पैसे देकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया। इसके लिए बेंगलुरु ने उनके लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए की बोली लगाई। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में एशले गार्डन और नेटली सीवर को उनकी टीमों ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा।
इस आक्शन में जिन महिला खिलाड़ियों को टीमों ने महंगे दाम पर खरीदा उनमें शैफाली वर्मा 2 करोड़, पूजा वस्त्राकर 1.9 करोड़, रिचा घोष 1.9 करोड़, हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़ रहीं। इसके अलावा विदेश खिलाड़ियों में एशले गार्डन और नेटली सीवर के अलावा बेथ मूनी 2 करोड़, सोफी एक्लेस्टोन 1.8 करोड़, एलिस पेरी 1.7 करोड़ रुपए में बिकी।
यह भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया