आस्ट्रेलियाई महिला टीम का विश्व क्रिकेट में वर्चस्व कायम
इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Women T-20 World Cup Champion): आस्ट्रेलियाई महिला टीम ने टी-20 क्रिकेट में अपना वर्चस्व एक बार फिर से कायम रखते हुए गत रात्रि फाइनल मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा दिया। आस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 19 रन से जीतते हुए 6वीं बार विश्व कप की ट्रॉफी हासिल की। विश्व कप शुरू होने से पहले से ही आस्ट्रेलियाई टीम को प्रमुख दावेदार माना जा रहा था।
कुछ क्रिकेट समीक्षकों का मानना था कि इंगलैंड की टीम भी विश्व कप जीत सकती है। लेकिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल मैच में इंगलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण अफ्रीका पहली बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी। इसलिए आस्ट्रेलियाई टीम की दावेदारी ज्यादा मजबूत हो गई।
टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम की ओपनर बेथ मूनी ने 79 रन की अविजित पारी खेली। जिसके चलते आस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए। मूनी के अतिरिक्त एश्ले गार्डर ने टीम के लिए 29 रन का सहयोग दिया।
156 रन के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरू से ही दवाब में दिखाई दी। अफ्रीका की टीम लगातार विकेट खोती चली गई और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 137 रन ही बना पाई। टीम की तरफ से केवल आॅनर ल्यूरा वोलवार्थ की संघर्ष कर सकी और उन्होंने टीम के लिए 61 रन बनाए। इस तरह से आस्ट्रेलियाई महिलाओं ने 6वीं बार विश्व कप अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें : अपने दामाद की गेंदबाजी से खुश हैं शाहिद अफरीदी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Saras Mela 2024: हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी इन दिनों दिल्ली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cosmetic Surgery: किम कर्दाशियां जैसा ग्लैमरस लुक पाने की चाहत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद इंडियन…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli: हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana School Closed: हरियाणा सरकार ने राज्य में प्रदूषण और…