इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Women T-20 World Cup Live) : महिला क्रिकेट टी 20 विश्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शानदार सफर जारी है। कल रात खेले गए मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की टीम को 6 विकेट से हराया। इससे पहले भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान की टीम को रविवार को खेले गए मैच में सात विकेट से हराया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अपने गु्रप में शीर्ष पर पहुंच गई है।
इससे पहले वेस्ट इंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाज करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। इस आसान लक्ष्य को भारतीय टीम ने 11 गेंद शेष रहते प्राप्त कर लिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दोनों लीग मैच जीत लिए हैं।
भारत की तरफ से स्पिन गेंदबाजी में माहिर दीप्ति शर्मा ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए निर्धारित चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके साथ ही दीप्ति टी -20 मैचों में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई है।
दीप्ति की शानदार गेंदबाजी के चलते ही वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय टीम 118 रन पर रोकने में कामयाब हुई। भारत पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम शुरू में थोड़ा लड़खड़ाई लेकिन बाद में ऋचा घोष (32) और हरमनप्रीत कौर (42) के बीच 72 रन की साझेदारी के चलते भारतीय टीम ने मैच आसानी से जीत लिया।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर वन
यह भी पढ़ें : Women’s Premier League Schedule : 4 मार्च को शुरुआत, 26 मार्च को फाइनल