होम / Women T20 Challenge के पहले मुकाबले में सुपरनोवास के खिलाफ ट्रेलब्लेजर्स की 49 रनों से हार

Women T20 Challenge के पहले मुकाबले में सुपरनोवास के खिलाफ ट्रेलब्लेजर्स की 49 रनों से हार

BY: • LAST UPDATED : May 24, 2022

इंडिया न्यूज, New Delhi: महिला टी20 चैलेंज का पहला मुकाबला कल सुपरनोवास (supernovas) और ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ट्रेलब्लेजर्स को सुपरनोवास के खिलाफ 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट लेकर सुपरनोवास को मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में सुपरनोवास की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने निर्धारित 20 ओवरों में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स की शुरूआत काफी अच्छी रही।

Women T20 Challenge 2022-m

कप्तान स्मृति मंधाना और हेले मैथ्यूज ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। पूजा वस्त्राकर ने हेले मैथ्यूज को 14 गेंदों में 18 रन पर आउट किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी कप्तान मंधाना के साथ मिलकर 6.1 ओवर में अपनी टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया।

इसके बाद मंधाना को भी पूजा वस्त्राकर ने 23 गेंदों में 34 रन पर आउट कर दिया। उसी ओवर में वस्त्राकर ने सोफिया डंकले को 1 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उसके बाद ट्रेलब्लेजर्स की टीम इस मैच में वापसी ही नहीं कर पाई और इस मुकाबले में 49 रनों से हार गई।

ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ सुपरनोवास का प्रदर्शन

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवास ने 163 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सुपरनोवा के लिए 37 रनों की पारी खेली, जबकि हरलीन देओल ने 19 गेंदों में 35 रनों की तेज पारी खेली। सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन और प्रिया पुनिया ने भी क्रमश: 32 और 22 रन की अच्छी पारियां खेलीं।

ट्रेलब्लेजर्स की ओर से हेले मैथ्यूज ने तीन जबकि सलमा खातून ने दो विकेट लिए। जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव ने एक-एक विकेट लिया। सुपरनोवा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए अच्छी शुरूआत की और पहले छह ओवरों के बाद उसका स्कोर 58/1 था।

ट्रेलब्लेजर्स को पहली और बड़ी सफलता अरुंधति रेड्डी के 5वें ओवर में मिली। सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन को शर्मिन अख्तर ने रन आउट कर दिया। पावरप्ले के बाद दूसरे ओवर में हेले मैथ्यूज ने प्रिया पुनिया के विकेट उखाड़ दिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इसके बाद हरलीन देओल के साथ मिलकर तेज गति से नोवास के लिए रन बनाने शुरू किये।

पहले 10 ओवरों के बाद सुपरनोवास का स्कोर 90/2 था। लेकिन इसके अगले 10 ओवरों में ट्रेलब्लेजर्स ने शानदार वापसी की और सुपरनोवास का स्कोर 163 रनों तक ही पहुंच पाया।

ये भी पढ़ें : IPL 2022 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज शाम 7.30 बजे GT vs CSK होंगी आमने सामने

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT