इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Women’s Premier League Auction): विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बीते कल मुंबई में हुई। जैसे की उम्मीद जताई जा रही थी पुरुष खिलाड़ियों की तरह ही महिला खिलााड़ियों पर भी खूब धन वर्षा हुई।
मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुए ऑक्शन के दौरान टीमों ने जिन खिलाड़ियों को खरीदा उनमें से 15 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहले ही सीजन में 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए मिले। जिन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बोली मिली उनमें 9 भारतीय और 6 विदेशी खिलाड़ी रहीं।
कल हुए इस ऑक्शन में स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा पैसे देकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया। इसके लिए बेंगलुरु ने उनके लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए की बोली लगाई। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में एशले गार्डन और नेटली सीवर को उनकी टीमों ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा।
इस आॅक्शन में जिन महिला खिलाड़ियों को टीमों ने महंगे दाम पर खरीदा उनमें शैफाली वर्मा 2 करोड़, पूजा वस्त्राकर 1.9 करोड़, रिचा घोष 1.9 करोड़, हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़ रहीं। इसके अलावा विदेश खिलाड़ियों में एशले गार्डन और नेटली सीवर के अलावा बेथ मूनी 2 करोड़, सोफी एक्लेस्टोन 1.8 करोड़, एलिस पेरी 1.7 करोड़ रुपए में बिकी।
यह भी पढ़ें : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया