होम / Women’s Premier League Schedule : 4 मार्च को शुरुआत, 26 मार्च को फाइनल

Women’s Premier League Schedule : 4 मार्च को शुरुआत, 26 मार्च को फाइनल

• LAST UPDATED : February 15, 2023

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Women’s Premier League Schedule): ऑक्शन पूरा होने के बाद बीसीसीआई ने अब पहले विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस लीग की शुरुआत 4 मार्च को गुजरात और मुंबई के बीच होने वाले मैच से होगी। मुंबई इस मैच की मेजबानी करेगा। वहीं लीग का फाइनल 26 मार्च को मुंबई में ही खेला जाएगा। इस तरह कुल 23 दिन चलने वाले इस लीग में सभी 5 टीमें कुल मिलाकर 23 मुुकाबले खेलेंगी। 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में फाइनल खेला जाएगा।

इस तरह होगा लीग का आयोजन

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार इस विमेंस प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में 20 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दो प्ले आॅफ मुकाबले होंगे और एक फाइनल होगा। इस तरह से कुल मिलाकर 23 दिन में 23 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। विमेंस प्रीमियर लीग के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्ज शामिल खिताफ के लिए भिड़ेंगी।

स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी बनी

विमेंस प्रीमियर लीग के लिए हुए आॅक्शन में स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा पैसे देकर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू की टीम ने अपने खेमे में शामिल किया। इसके लिए बेंगलुरु ने उनके लिए 3 करोड़ 40 लाख रुपए की बोली लगाई। इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों में एशले गार्डन और नेटली सीवर को उनकी टीमों ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा।

हरमनप्रीत से ज्यादा महंगी रही शैफाली वर्मा

इस आॅक्शन में जिन महिला खिलाड़ियों को टीमों ने महंगे दाम पर खरीदा उनमें शैफाली वर्मा 2 करोड़, पूजा वस्त्राकर 1.9 करोड़, रिचा घोष 1.9 करोड़, हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़ रहीं। इसके अलावा विदेश खिलाड़ियों में एशले गार्डन और नेटली सीवर के अलावा बेथ मूनी 2 करोड़, सोफी एक्लेस्टोन 1.8 करोड़, एलिस पेरी 1.7 करोड़ रुपए में बिकी।

यह भी पढ़ें :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराया

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags: