होम / Women’s T20 World Cup : आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया

Women’s T20 World Cup : आज वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया

• LAST UPDATED : February 15, 2023

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Women’s T20 World Cup): विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम आज वेस्टइंडीज को चुनौती देने मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल करके विश्व कप में अपनी जीत का सफर जारी रखना चाहेगी। ग्रुप-बी का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से केप टाउन के मैदान पर खेला जाएगा। यदि टीम इंडिया इसे जीत लेती है, तो टॉप-2 की रेस में आगे हो जाएगी। भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में भारत का रिकॉर्ड काफी बेहतर है।

इस मैदान पर ही भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को हराया था

वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत करते हुए रविवार को एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की टीम को 7 विकेट से मात दी थी। उस मैच में पाकिस्तान की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे। इसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।

यह भी पढ़ें : आर अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट

यह भी पढ़ें : 4 से 26 मार्च तक खेला जाएगा विमेंस प्रीमियर लीग

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox