इंडिया न्यूज, जयपुर:
Women’s World Cup भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड महिला टीम के हाथों महिला विश्व कप की अपनी दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा। यह मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल स्टेडियम में खेला गया। मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसे उनके गेंदबाजी क्रम ने सही भी साबित कर दिखाया और भारत की पूरी टीम को 134 रनों पर ही समेट दिया। लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। लेकिन शुरुआती झटकों के बाद इंग्लैंड की टीम ने वापसी करते हुए महिला विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। Women’s World Cup 2022 ENG Beat IND
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में भारत की टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 36 ओवरों में महज 134 रनों पर ही आल आउट हो गई। स्मृति मंधना और ऋचा घोष के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज ज्यादा समय क्रीज पर नहीं बिता सका। इंग्लैंड की तरफ से चार्लोट डीन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। भारत की 6 खिलाड़ी तो सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गई। इंग्लैंड की चार्लोट डीन का इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में यह सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
भारत के 134 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही और इंग्लैंड ने 4 रनों के अंदर ही अपने 2 विकेट गवां दिए। लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट भारत के गेंदबाजों के सामने चट्टान की तरह डट गई और उन्होंने नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। भारत की तरफ से मेघना सिंह ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उनकी सारी मेहनत बेकार गई और इंग्लैंड ने ये मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। इस टूर्नामेंट में भारत की यह दूसरी हार है। (Women’s World Cup 2022 ENG Beat IND)
Read More: Bhagwant Mann Takes Oath As New Chief Minister Of Punjab भगवंत मान बने पंजाब के मुख्यमंत्री
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी के बावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर के…
पूंडरी में 15 करोड़ के विकासकार्यों को समर्पित किया पूंडरी की फिरणी (मिठाई) की तारीफ़…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev : योग गुरु बाबा रामदेव गुरुवार को करनाल…
आमजन पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर दे सूचना : एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Woman Eloped With Lover : पानीपत जिला के बापौली खंड…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले में स्वास्थ्य विभाग की…