इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (World Cup 2023 Update news) : भारत में इस साल खेले जाने वाले विश्व कप में न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी और पूर्व कप्तान केन विलिम्सन का खेलना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। ज्ञात रहे कि केन विलिम्सन को इस साल आईपीएल के पहले ही मैच में घुटने पर चोट लग गई थी जब वे बाउंडरी पर कैच लेने का प्रयास कर रहे थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे पुष्टि करते हुए कहा है कि केन की चोट काफी ज्यादा गहरी है और हो सकता है कि वे इस साल होने वाले विश्वकप में टीम का हिस्सा न बन सकें।
वर्तमान में न्यूजीलैंड की टीम में केन विलिम्सन सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 161 एकदिवसीय मैच खेले हैं और इनमें 13 शतक 42 अर्धशतक लगाते हुए लगभग 48 की औसत से 6555 रन बनाए हैं। केन मध्यमक्रम में बैटिंग करने उतरते हैं और एक किस्म से उन्हें टीम की रीढ़ माना जाता है। उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। न्यूजीलैंड उनकी कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियन बन चुका है।