इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
IPL 2022 : आईपीएल 2022 के 15वें सीजन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे 48वां मैच खेला जाएगा। गुजरात की टीम का अब तक के मैचों में धुआंधार प्रदर्शन रहा है। वहीं पंजाब टीम की कप्तानी कर रहे मंयक अग्रवाल के बल्लेबाजी और टीम की प्लेऑफ का प्रदशर्न कुछ खास देखने को नही मिल पाया है।
आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम ने 9 मैचों में से 8 में जीत हासिल करके अंक तालिका में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। वहीं पंजाब की टीम ने 9 मैचों में से 4 में जीत हासिल करके अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच पिछला मैच 8 अप्रैल को खेला गया था जिसमें पंजाब की टीम को गुजरात के खिलाफ 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था।
कप्तान मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
कप्तान हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लोकी फर्ग्युसन, प्रदीप सांगवान, ऋद्धिमान साहा, अल्ज़ारी जोसेफ, डेविड मिलर, मोहम्मद शमी
(IPL 2022)
यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेजबानी के लिए हरियाणा तैयार