होम / kurukshetra: विशेषज्ञों ने सलाह ज्यादा बरसात भी नुकसानदायक है…

kurukshetra: विशेषज्ञों ने सलाह ज्यादा बरसात भी नुकसानदायक है…

• LAST UPDATED : July 19, 2021

कुरुक्षेत्र/ राजीव अरोड़ा

कुरुक्षेत्र में सोमवार को अलसुबह से ही हो रही बरसात से धान उत्पादक किसानों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं सब्जी उत्पादकों को ज्यादा बरसात होने से नुकसान हो सकता है।

पानी कम होने के कारण कुछ किसानों ने अब तक धान रोपाई नही की थी जो कि अब अच्छे से रोपाई हो सकेगी। सोमवार दोपहर तक लगातार बरसात जारी रही और कुछ घंटों में ही लगभग 106 एमएम बरसात आंकी गई है। पूर्वानुमान के अनुसार 21 जुलाई तक बरसात यूहीं जारी रहने करी संभावना है। वहीं कृषि विशेषज्ञ डा. प्रद्युमन भटनागर का कहना है कि धान उत्पादक किसानों के लिए यह बरसात वरदान साबित होगी। वहीं डीएसआर विधि से लगाई गई धान की फसल का फूटाव का समय चल रहा है।

इसलिए यह बरसात धान उत्पादकों के लिए लाभदायक है। वहीं सब्जियों की फसल में ज्यादा बरसात नुकसान दायक साबित होगी। इस वक्त बेल वाली सब्जियां मिर्च, घीया, तोरी व बैंगन इस वक्त किसानों द्वारा उगाई गई है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि इन फसलों से पानी निकाल दें।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox