Bhiwani: घरों में गन्दे पानी की समस्या, लोगो ने प्रशासन के खिलाफ जताया रोष

393

भिवानी

भिवानी के  हनुमान गेट कॉलोनियों के लोग पिछले कई दिनों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।  क्षेत्र के लोगों ने लघु सचिवालय परिसर में पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों को गंदे पानी की बोतल रखकर पेयजल आपूर्ति का हाल दिखाया। इसके अलावा गंदे पानी की आपूर्ति से परेशान लोगों ने लघु सचिवालय के बाहर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन भी किया। घरों में काला तेल या सीवरेज का गंदा पानी नहीं है बल्कि सप्लाई का वह पानी है जो रोजमर्रा घरों में इस्तेमाल किया जाता है।जोकि पिछले कई दिनों से कॉलोनी वासी घरों में इस्तेमाल करने पर मजबूर हैं।

वहीं क्षेत्रवासीयों ने बताया कि पिछले कई दिनों से घरों में गंदे पानी की सप्लाई दी जा रही है।आपूर्ति में जो पानी आ रहा है वह पीने लायक तो दूर किसी काम में इस्तेमाल नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि वे कई बार विभागीय अधिकारियों से स्वच्छ पानी की सप्लाई के लिए शिकायत कर चुके है, परंतु अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गंदे पानी की आपूर्ति से क्षेत्र में जलजनित बीमारियों के संक्रमण का खतरा भी बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने अल्टीमेटम दिया कि रविवार तक इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी क्षेत्रवासी एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

बाइट भगवानदास  व अन्य