By: Harpreet Singh
• LAST UPDATED : August 2, 2019गुरुग्राम। हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में एक घंटे हुई बारिश से जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। स्कूली बच्चों और नौकरी पेशे वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गुरुग्राम के सेक्टर 15 में स्कूल से छूट्टी होने के बाद बच्चे वैन में बैठकर घर जा रहे थे, तभी जलभराव के कारण वैन रास्ते में फंस गई। इतना ही नहीं वैन में भी पानी भर गया। इसके अलावा सामान्य अस्पताल में भी पानी भरने के कारण मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है।