होम / सामान्य अस्पताल में वैक्सीन के लिए उमड़ी भारी भीड़ ,बुलानी पड़ी पुलिस।

सामान्य अस्पताल में वैक्सीन के लिए उमड़ी भारी भीड़ ,बुलानी पड़ी पुलिस।

• LAST UPDATED : July 30, 2021

पानीपत /अनिल कुमार

पानीपत के वैक्सीन संटर  में कोरोना से बचने के लिए या कोरोना फैलाने के लिए वैक्सीन है,इसका जीता-जागता उदाहरण मिला है। अस्पताल मे सुबह 10 बजे से लंबी-लंबी कतारों में लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। तीन- चार घंटों से लोग एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए हैं। भीड़ बेकाबू होते देख अस्पताल प्रशासन को मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ी। पुलिस को भी भीड़ को काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

आपने राशन की दुकानों पर कतारें तो देखी होंगी, लेकिन हम आपको कुछ और कतारे पानीपत के सामान्य अस्पताल में कोरोना महामारी को मात देने के लिए वैक्सीन सेंटर बनाया हुआ है। लेकिन अस्पताल प्रशासन के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। लोग यहां पर आ तो रहे हैं कोरोना से बचने के लिए, अस्पताल की नाकामी की वजह से यहां पर कोरोना को बढ़ावा मिल रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग नाम की तो कोई चीज मानों यहां पर मायने ही नहीं रखती।  लोग एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं। अस्पताल के सुरक्षा कर्मी जब लोगों की भीड़ को काबू करने में विफल हो गयी तो मजबूरन पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस को भी भीड़ को काबू करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कईं घंटो से लाइनों में लगे लोगों का कहना है कि यहां पर कोरोना से बचाने के लिए नहीं बल्कि कोरोना को बढ़ावा दिया जा रहा है।

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox