India News (इंडिया न्यूज़), Many JJP-BJP Leaders Joined Congress : हरियाणा की राजनीति में फेर बदल जारी है। बड़ी संख्या में नेताएं अपना -अपना पाला बदलते नजर आ रहे। वहीं कांग्रेस पार्टी का कुनबा भी लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में एक बार फिर कई दलों के नेताओं ने हाथ का दामन थामा। इस मौके पर मौजूद हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा उपस्थित रहे। यह ज्वानिंग दिल्ली स्थित भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर हुई। कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताने वाले नेताओं में बेरी से बीजेपी के पूर्व विधायक डॉक्टर वीरेंद्र पाल, व्यापारी नेता गुलशन ढंग व उनके साथी, जेजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनदीप बिश्नोई बहादुरगढ़ से इनेलो नेता रानी नागर और उनके साथी, कोसली से पूर्व सरपंच अभय सिंह का नाम शामिल है।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा से भाजपा की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है। उन्होंने कहा कि 37 पूर्व विधायक पूर्व सांसद आज कांग्रेस में आ चुके हैं जो हरियाणा में कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान दिखाता है। दिल्ली में भाजपा, जेजेपी, इनेलो और पुरानी हजका तक के नेता शामिल हुए हैं। पूर्व विधायक भी शामिल हुए हैं और तो और जेजेपी के प्रवक्ता तक शामिल हुए हैं। इसके अलावा दीपेंद्र ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस नेता ने कहा कि जेजेपी के विधायक ही नहीं बाकी सत्ता पक्ष के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं।
जेजेपी सहित भाजपा के विरोध को लेकर कांग्रेस पर लग रहे आरोपों पर दीपेंद्र ने कहा कि आज जननायक जनता पार्टी सहित भाजपा के उम्मीदवारों को प्रदेश में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा इसलिये है कि बीजेपी जेजेपी सरकार ने विकास का तो कोई काम किया नहीं बल्कि प्रदेश को लूटने व हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया। इस मामले में मेरा स्टैंड बिल्कुल साफ है। मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि हरियाणा में इस तरह से किसी का विरोध ना करें, बल्कि वोट की चोट से जवाब दें। आप सभी से आग्रह है कि प्रजातांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था की गरिमा का सम्मान करें।
यह भी पढ़ें : Hisar Vijay Sankalp Rally : भाजपा ने कांग्रेस के “बीबीसी उद्योग” को किया बंद : मनोहर लाल
यह भी पढ़ें : Car Fell Into Ditch In Kullu : आनी के चोईनाला में गिरी कार, चार की मौत