India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Highway: सोनीपत में अब एक ऐसा हाईवे शुरू होने वाला है जो आपका सफर और भी आसान कर देगा। दरअसल, अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के सोनीपत स्पर पर ट्रायल खत्म हो चूका है जिसके बाद एनएचएआइ ने टोल दरें तय कर दी हैं। दरअसल, झिंझौली स्थित देश के पहले बिना बूथ के टोल प्लाजा पर सोनीपत से लेकर बवाना तक 29 किमी के सफर के लिए कार चालक को 65 रुपये चुकाना अनिवार्य होगा।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से डर रही है ये एक्ट्रेस! खुद किया खुलासा
दरअसल ये हाईवे हरियाणा के साथ साथ पंजाब और दिल्ली को भी राहत देने वाला है। आपको बता दे, नया हाईवे शुरू होने के बाद सोनीपत से बवाना तक का सफर एक घंटे से घट कर केवल 20 मिनट का हो जाएगा वहीं आइजीआई एयरपोर्ट का 70 किमी का सफर एक घंटे से भी कम का हो जाएगा। इस हाईवे के शुरू होने पर ट्राफिक से भी राहत मिलेगी। इससे दिल्ली-अमृतसर एनएच 44 पर भी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा। इससे पंजाब, हरियाणा और बाहरी दिल्ली की कनेक्टिविटी काफी आसान और राहत भरी हो जाएगी ।
Bishnoi Gang: अकेले लॉरेंस ही नहीं था मूसेवाला हत्याकांड में शामिल, इस खास रिश्तेदार ने दिया साथ
इस हाईवे पर सफर करने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि इस हाईवे पर आखिर कैसे बिना बूथ के टोल प्लाजा काम करेगा। दरअसल, NHAI अधिकारियों के मुताबिक अभी इसे एडवांस टोल मैनेजमेंट सिस्टम और रेडियाे फ्रिक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन यानी RFID सिस्टम से जोड़ा गया है। जैसे ही वाहन सेंसर की जद में आएगा तो अत्याधुनिक सेंसरयुक्त बूम बैरियर स्वत: खुल जाएंगे। इस टोल प्लाजा पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान प्रणाली के पायलट प्रोजेक्ट पर भी काम किया जा रहा है। भविष्य में GNSS आधारित टोल शुरू होगा तो फास्टैग और बूम बैरियर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…