India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana News: रेलवे ने दिल्ली और अमृतसर के बीच प्रस्तावित हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर के निर्माण के लिए सर्वे शुरू कर दिया है। इस परियोजना के तहत बुलेट ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है, और इसके लिए क्षेत्र की फिजिबिलिटी की भी जांच की जा रही है। उत्तरी रेलवे ने पंजाब की अर्बन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PUDA) के साथ मिलकर इस परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) पर काम शुरू किया है।
इस प्रोजेक्ट के लिए पंजाब और हरियाणा के 321 गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। किसानों को उनके भूमि के अधिग्रहण के बदले पांच गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा। इस बाबत पंजाब सरकार जल्द ही मुआवजे के नोटिफिकेशन को जारी करेगी। यह हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर 465 किलोमीटर लंबा होगा और यह दिल्ली से शुरू होकर चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।
बुलेट ट्रेन की स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जो यात्रा को काफी तेज और सुविधाजनक बना देगी। यह परियोजना 2019 में भारत सरकार द्वारा घोषित छह नए हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर में से एक है, और इससे दिल्ली-अमृतसर के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट से ना सिर्फ यातायात की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि इससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।