होम / Namo Bharat Train Station: लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के लिए बनेंगे स्टेशन और डिपो

Namo Bharat Train Station: लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, गुरुग्राम में नमो भारत ट्रेन के लिए बनेंगे स्टेशन और डिपो

• LAST UPDATED : December 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Namo Bharat Train Station: गुरुग्राम के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। शहर में चलने वाली नमो भारत ट्रेन के लिए स्टेशन और डिपो बनाने की योजना तैयार की गई है। इस परियोजना के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में नए स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा और भीड़-भाड़ से भी राहत मिलेगी।

धारूहेड़ा में बनेगा नमो भारत ट्रेन के डिपो

नमो भारत ट्रेन के डिपो को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्थित धारूहेड़ा में बनाने की योजना है। इस डिपो के निर्माण में करीब 30,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी, और यह लगभग 182 एकड़ जमीन पर तैयार किया जाएगा। फिलहाल, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने 74 एकड़ जमीन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) को सौंप दी है, जबकि शेष जमीन पर कानूनी विवाद अभी भी जारी है।

Job in Haryana: युवाओं को मिलेगी बड़ी खुशखबरी! मानेसर की बनी नई पहचान, बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र निवेश को मिलेगा बढ़ावा

यह मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित है, जिसकी अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी। गुरुग्राम के विभिन्न स्थानों पर स्टेशन बनाने की योजना है। इनमें साइबर सिटी, इफको चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव, बिलासपुर चौक और धारूहेड़ा शामिल हैं।

इन चार स्टेशनों पर बनेंगे अंडरग्राउंड स्टेशन

इसके अलावा, चार प्रमुख स्टेशनों – राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला और मानेसर पर अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे यातायात को और अधिक सुगम बनाने में मदद मिलेगी। इस परियोजना से गुरुग्राम के यात्रियों को राहत मिलेगी, साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था भी सुधरेगी। नमो भारत ट्रेन के संचालन से परिवहन क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी।

High Court on Shambhu-Khanauri Border : शंभु और खनौरी बॉर्डर खोलने की मांग की याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT