होम / Haryana Train Update: रेलवे ने यात्रियों को किया मायूस, दिवाली के मौके पर दिया बड़ा झटका

Haryana Train Update: रेलवे ने यात्रियों को किया मायूस, दिवाली के मौके पर दिया बड़ा झटका

• LAST UPDATED : October 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Train Update: हरियाणा के यात्री कृपया ध्यान दें। दीपावली से पहले ही हरियाणा की रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, हरियाणा के रास्ते चलने वाली चार ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया गया है। जिसके कारण ेलवे पहुंचे यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, 29 नवंबर से लेकर 13 जनवरी तक 4 ट्रेने रद्द रहेंगी, जबकि 6 रेलगाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है। वहीं 4 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी। इनमें ज्यादातर ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन होकर चलती हैं।

  • जानिए कौन कौनसी सेवाएं रहेंगी रद्द
  • यात्रियों को होगी समस्या

Haryana Farmers: हरियाणा में नहीं थम रहा पराली जलाने का सिलसिला, 13 नए मामले आए सामने

जानिए कौन कौनसी सेवाएं रहेंगी रद्द

1. गाड़ी संख्या 04703, बठिंडा-जयपुर ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 04704, जयपुर-बठिंडा ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 09639, मदार-रेवाड़ी ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 09640, रेवाड़ी-मदार ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी तक (46 ट्रिप) रद्द रहेगी।

Haryana Basmati Rice : प्रदेश का यह चावल पाकिस्तान को देगा मात, केंद्र सरकार ने हटा दिया निर्यात शुल्क हटाया; मिलेगा लाभ

यात्रियों को होगी समस्या

यह जानकारी आपको इसीलिए दी गई है ताकि आप लोग जल्द से जल्द आने जाने के यातायात का साधन जुटा सकें, ट्रेनों के रद्द होने के कारण हरियाणा की जनता और हरियाणा से बाहर रह रहे युवकों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ सकता है। कई लोग अपने परिजन से दूर रहते हैं और ऐसे त्योहारों के मौके पर ही अपने घर जाते हैं लेकिन हरियाणा रेलवे के इस बड़े कदम से हरियाणावासियों को बड़ा झटका लगा है।

Haryana Farmers: कुरुक्षेत्र में 5 नवंबर को किसान उठाएंगे बड़ा कदम, मुख्यमंत्री सैनी तक पहुचाएंगे अपना संदेश

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT