India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Railway Update: हरियाणा वासियों के लिए बेहद राहत की खबर आ रही है। दरअसल, रेलवे ने दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन और न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी के होने वाले कार्य को फिलहाल कुछ समय के लिए टाल दिया है। इसके साथ-साथ तीन सितंबर को जो ट्रेने रद्द होने वाली थी उनका फैसला भी वापस ले लिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी ट्रेनें सामान्य रूप से अपने समय पर ही चलेंगी। इस संबंध में रेलवे ने सभी स्टेशन अधीक्षकों व संंबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम अवगत करा दिया है।
रेलवे की ओर से दिल्ली मंडल के पलवल स्टेशन पर न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी करनी है। आपको बता दें यह कार्य तीन से 18 सितंबर के बीच होना था। इस कार्य को निपटाने के लिए केवल 15 दिनों का समय मिला था । अब किसी कारणवर्ष इसे टाल दिया गया है । रेलवे ने इसको लेकर दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली करीब एक दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया था। इनके साथ कई गाड़ियों के संचालन में बदलाव भी करना था। इसको लेकर सभी रेलवे स्टेशन पर आदेश कर दिए गए थे, लेकिन अब रेलवे ने इसके आदेश वापस ले लिए हैं। साथ ही अधिकारियों को नए आदेश जारी किए गए हैं।
इस कार्य को टाल कर अब सितंबर के महीने में किया जाएगा। रेलवे दिल्ली मंडल की ओर से पलवल स्टेशन व न्यू पृथला (डीएफसीसी) यार्ड के बीच सितंबर माह में रेल कनेक्टिविटी का कार्य किया जाना था। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दिल्ली-अंबाला रूट की कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की गई थीं। अब इसको स्थगित कर दिया है। इस करए को अब आगे किया जाएगा। इस दौरान रेल यातायात सामान्य रहेगा।और लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
Government Jobs: युवाओं के लिए खुशखबरी, पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में इन पदों के लिए निकली भर्ती
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…