India News Haryana (इंडिया न्यूज), Namo Bharat Train : यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि नमो भारत ट्रेन से यात्रा करना अब काफी किफायती होगा। जी हां, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा यात्रियों को 10% की छूट का लाभ देने का अवसर पेश किया गया है और इसके तहत शनिवार को प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने साहिबाबाद स्टेशन पर RRTS कनेक्ट मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से लॉयल्टी पॉइंट की शुरुआत की। बताया जा रहा है कि नमो भारत ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट खरीदने पर विशेष छूट मिलेगी। इन ट्रेनों का संचालन रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर किया जा रहा है।
जानकारी मुताबिक एनसीआरटीसी ने अपने मोबाइल ऐप ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ के जरिए लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके तहत हर 1 रुपये खर्च पर 1 लॉयल्टी पॉइंट मिलेगा। इन पॉइंट्स का उपयोग भविष्य की यात्रा के टिकट बुक करने में किया जा सकता है। नए उपयोगकर्ताओं को ऐप डाउनलोड करने पर 500 लॉयल्टी पॉइंट (50 रुपये) का वेलकम गिफ्ट मिलेगा।
किसी को ऐप रेफर करने पर, रेफर करने वाले और नया उपयोगकर्ता दोनों को 500 लॉयल्टी पॉइंट मिलेंगे। ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ ऐप डिजिटल और पेपरलेस यात्रा को बढ़ावा देता है। इसके माध्यम से लाइव ट्रेन ट्रैकिंग से ट्रेनों की सटीक जानकारी हासिल की जा सकती है। स्टेशन नेविगेशन से स्टेशन का विस्तृत लेआउट पता लगाया जा सकता है। लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा के तहत ऑटो, कैब, और बाइक की बुकिंग की जा सकती है। फीडर बस सेवाएं स्टेशन से आगे की यात्रा के लिए मददगार बन सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि यह पहल न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि यह पर्यावरण के प्रति एनसीआरटीसी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। चूंकि डिजिटल टिकटिंग से कागज की बचत होगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण में योगदान दिया जा सकेगा। इस मौके पर एनसीआरटीसी ने ‘नमो भारत टाइम्स’ न्यूज़लेटर का भी अनावरण किया। यह यात्रियों को एनसीआरटीसी की नई पहलों, स्टेशन सुविधाओं, और अन्य रोचक अपडेट से जोड़ता रहेगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Himmat Singh : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rekha Sharma : हरियाणा से भाजपा की नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद…
सिरसा जिले में 'ई-समन' सफलतापूर्वक लागू India News Haryana (इंडिया न्यूज), PRAGATI Dashboard : हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Minister Vipul Goyal : हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन…
नामांकनों की जांच-पड़ताल के दौरान 2 कवरिंग उम्मीदवारों के नामांकन रद्द प्रवीण वालिया-करनाल, India News…
प्रवीण वालिया- करनाल, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Honeytrap Case : कभी कभी लोग…