होम / Best Trip Place: अगर आप भी प्रदूषण से पाना चाहते हैं छुटकारा, परिवार के साथ जाएं इन ताजा हवा वाली जगहों पर

Best Trip Place: अगर आप भी प्रदूषण से पाना चाहते हैं छुटकारा, परिवार के साथ जाएं इन ताजा हवा वाली जगहों पर

• LAST UPDATED : November 19, 2024

India News, Haryana (इंडिया न्यूज), Best Trip Place: हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोग खुली सांस नहीं ले पा रहे हैं। जिसके कारण ना तो वो अपने घर से बाहर निकल पा रहे हैं ना ही चेन की सांस ले पा रहे हैं। देश भर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच खासतौर पर हरियाणा में हलाकान कर देने वाले पोलुयूशन के बीच अगर आप खुली हवा में सांस लेना चाहते हैं तो बस आपको अपना बैग पैक करंना है। आपसे बैग पैक करने के लिए इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि आपके लिए आज हम इस खबर में कुछ ऐसी जगह लाए हैं जो आपको काफी हल्का और बीमारी से दूर महसूस कराएगी।

  • ऐतिहासिक जगह है मैंगलोर
  • किन्नौर जाकर ले सकते हैं सुकून की सांस
  • सिक्किम की ये जगह काफी खूबसूरत

Faridabad: रिश्ते हुए शर्मसार! बाप ने अपनी ही दो बच्चियों के साथ किया घिनौना काम, बनाया उनको अपनी हवस का शिकार

ऐतिहासिक जगह है मैंगलोर

अगर आप किसी ऐतिहासिक और धार्मिक जगह पर जाना पसंद करते हैं तो आपके लिए मैंगलोर एक बेहतरीन जगह है। मैंगलोर एक ऐसी जगह है जहाँ कई शानदार नज़ारे देखने कोमिल सकते हैं। शानदार बीच से लेकर प्राचीन मंदिर और गिरजाघर, बेहतरीन आर्किटेक्चर और देखने लायक सीपोर्ट तक सभी चीजें मैंगलोर को घूमने लायक बनाती हैं। इस शहर को कर्नाटक का एंट्री प्वॉइंट भी कहा जाता है। अगर आप धर्म से काफी जुड़े हैं या धार्मिक आस्था रखते हैं तो आपके लिए ये जगह बेहद शांत और सुकून वाली है।

Anil Vij: ‘आम आदमी पार्टी का पतझड़ आ गया है’, दमदार अंदाज में विज ने AAP को हड़काया

किन्नौर जाकर ले सकते हैं सुकून की सांस

,अगर आप प्रदूषण से ज्यादा परेशान हैं और आपको सांस जैसी बीमारियों ने परेशान करके रखा है तो हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी जगह है जो आपकी सेहत को काफी अच्छा कर देगी साथ ही आपकी सांस जैसी समस्याओं से छुटकारा भी दिलाएगीकिन्नौर जी हाँ में बात कर रही हूँ किन्नौर की। हरियाणा में जीना मुहाल कर रहे प्रदूषण के बीच अगर आप खुली हवा में सांस लेना चाहते हैं और परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जा सकते हैं जो निम्न श्रेणी का पर्यटक स्थल है। किन्नौर की हवा में पार्टिकुलेट पार्टिकल का लेवल औसतन, हमारे राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता वाले लक्ष्य से 10% कम है।

Anmol Bishnoi: अब आया ऊँठ पहाड़ के नीचे! पुलिस के जाल में फंसा अनमोल बिश्नोई, अमेरिका से हुई गिरफ्तारी

सिक्किम की ये जगह काफी खूबसूरत

अगर आप ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पर जाना पसंद करते हैं या वहां की खूबसूरत वादियों में खोना चाहते हैं तो आपके लिए गंगटोक एक बेहतरीन जगह है। भारत का नार्थ ईस्ट इलाका वैसे ही अपने आप में बहुत खूबसूरत है लेकिन सिक्किम भारत की शानदार जगहों में से एक है। ऐसे में अगर आप में पॉल्यूशन फ्री शहर में सांस लेना चाहते है तो गंगटोक शहर को आप चूज कर सकते है। यहां की हवा में एक ताजगी है। इसके साथ ही यहां की वादियां आपको अपना दीवाना बन सकती है।

Badoli’s Retort On Delhi CM : पराली के मामले पर दिल्ली सीएम पर बड़ौली का पलटवार, कहा- दिल्ली मुख्यमंत्री को नहीं मालूम क्या होती है पराली

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT