18 अप्रैल को मुंबई में खुलेगा Apple का पहला स्टोर

इंडिया न्यूज़, Apple 1st Store in India : भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों यूजर्स न केवल आईफोन के दीवाने हैं बल्कि अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple के अन्य प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब भारत में Apple के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

अमेरिकी कंपनी Apple में अपना पहला स्टोर खोलने जा रही है। यह स्टोर सबसे पहले 18 अप्रैल को मुंबई में खोला जाएगा। कंपनी ने अपने दूसरे स्टोर की दिल्ली में 20 अप्रैल को शुरुआत की भी पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही एपल ने दिल्ली के साकेत में खुलने वाले इस स्टोर के बैरिकोड को भी दिखाया है। इन स्टोर्स में कस्टमर्स को एपल के लेटेस्ट प्रोडक्ट्स के साथ ही सर्विस और सपोर्ट भी मिलेंगे।

Apple 1st Store in India

एपल ने एक ब्लॉगपोस्ट के जरिए देश में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि मुंबई में उसका स्टोर 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे खुलेगा। एपल के दूसरे स्टोर की दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे शुरुआत होगी।

एपल की वाइस प्रेसिडेंट, वर्ल्डवाइड डिवेलपर रिलेशंस, Susan Prescott ने कहा कि इस वर्ष का WWDC “अभी तक का सबसे बड़ा और सबसे रोमांचक” इवेंट होगा। इसका आयोजन 5 से 9 जून तक ऑनलाइन किया जाएगा। हालांकि, इसके पहले दिन अमेरिका में कैलिफोर्निया के Apple Park में एक फिजिकल इवेंट होगा। कंपनी ने बताया कि डिवेलपर्स और स्टूडेंट्स इसमें हिस्सा ले सकेंगे और इसका ऑनलाइन भी प्रसारण होगा। हालांकि, इस इवेंट के लिए स्थान सीमित हैं और इसके लिए आवेदन की जानकारी कंपनी की डिवेलपर वेबसाइट और ऐप पर दी गई है।

इस बारे में एपल ने कहा कि ये रिटेल स्टोर्स देश में कंपनी के एक्सपैंशन का एक बड़ा संकेत हैं। इससे कस्टमर्स को एपल के प्रोडक्ट्स देखने और खरीदने के साथ ही उत्कृष्ट सर्विस और एक्सपीरिएंस मिलेगा। कंपनी ने दिल्ली के अपने स्टोर के लिए बैरिकेड को दिखाया है, यह राजधानी के मशहूर दरवाजों से प्रेरित है। एपल का मुंबई का स्टोर ब्रांदा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाले जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है।

 

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Faridabad: आशियाना फ्लैट के पास मिला युवक का शव, परिवार में मचा हाहाकार, हाइवे को जाम करने की कोशिश

लगातार बढ़ते अपराध के मामलों ने प्रदेश में डर का माहौल बना दिया है। वहीँ…

21 mins ago

Hindu Population: भारत के साथ साथ इस देश में भी था हिन्दुओं का बोलबाला, लेकिन अब यहाँ इनके साथ हो रहा अत्याचार, खाने पड़ रहे धक्के

भारत के विभाजन से पहले पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा था। उस समय हिंदू धर्म…

41 mins ago

Karnal Suicide: करनाल में युवक के साथ हुई मारपीट, गम में आकर की आत्महत्या, घर पर छोड़ा सुसाइड नोट

हरियाणा के करनाल से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल,…

1 hour ago