होम / Big Discount on Smartphones कम दाम में मिल रहे ये धांसू फ़ोन

Big Discount on Smartphones कम दाम में मिल रहे ये धांसू फ़ोन

BY: • LAST UPDATED : January 1, 2023

इंडिया न्यूज़, Big Discount on Smartphones : भारतीय ग्राहकों में हमेशा से ही सस्ते दाम में अच्छा सामान खरीदने की लालसा रहती है। वे हमेशा इस मौके के इंतजार में रहते हैं कि कब उन्हें वो अवसर मिले जिसमें उन्हें कम कीमत चुकाकर अच्छी क्वालिटी का सामान मिले। ऐसी ही लालसा आज हर स्मार्ट फोन यूजर्स को रहती है। तो यदि आप भी उनमें से एक हैं जो इस मौके का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए नया साल अच्छी खबर लेकर आया है।

यदि आप नये साल 2023 में अच्छा सा स्मार्टफोन खरीदने के लिए मन बना रहे हैं तो इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है। सस्ते में महंगे और ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन लेने वालों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि नए साल में सस्ते में स्मार्टफोन खरीद पाएंगे। इसका कारण है पिछले साल स्मार्टफोन का बड़ा स्टॉक बच गया है। ऐसे में आप नए साल में बड़ी छूट की उम्मीद कर सकते हैं।

स्मार्टफोन ब्रांड की भारी इन्वेंट्री बच गई

जानकारी के मुताबिक साल 2022 की आखिरी तिमाही में स्मार्टफोन ब्रांड की भारी इन्वेंट्री बच गई है। बताया गया है कि ग साल की आखिरी तिमाही स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए सबसे खराब तिमाही रही है। ऐसे में खासतौर पर एंट्री-लेवल और बजट स्मार्टफोन्स के लिए बड़ी छूट की उम्मीद की जा सकती है। अक्टूबर से दिसंबर के त्योहारी सीजन में स्मार्टफोन की डिमांड कम रही। ऐसे में टॉप ब्रांड स्मार्टफोन अपनी ऑफिशिल साइट से स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट पर बेच रहे हैं।

रिपोर्ट की मानें, तो कम डिमांड और हाई इन्वेंट्री की वजह से हमें नवंबर में स्मार्टफोन शिपमेंट में माह दर माह तेज गिरावट रही। जानकार मानते हैं कि साल 2022 स्मार्टफोन ब्रांडों के लिए सबसे खराब तिमाही हो सकती है। अक्टूबर से इन्वेंट्री अभी भी पाइपलाइन में अटकी हुई है। ऐसे में चैनल पार्टनर, ऑफ़लाइन और ऑनलाइन मौजूदा इन्वेंट्री को समाप्त करने के लिए ज्यादा स्टॉक लेना बंद कर देंगे। ऐसे में स्मार्टफोन पर भारी छूट ऑफर की जाएगी।

इन फोन्स पर मिल रहे ऑफर

इस समय Xiaomi, Samsung और Realme सहित टॉप स्मार्टफोन ब्रांड अपनी ऑफिशियल वेबसाइटों पर मुख्य रूप से छूट ऑफर कर रहे हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने अपने स्मार्टफोन शिपमेंट के अपने अनुमान को घटाकर 163 मिलियन कर दिया है, जो इसके पहले के 175 मिलियन था। वही IDC इंडिया ने इस साल की शुरुआत में करीब 160 मिलियन स्मार्टफोन यूनिट शिपमेंट का अनुमान जाहिर किया था, जो 150 मिलियन यूनिट हो सकता है।

ये भी है कारण

2022 के अंत में कई बड़ी फोन कंपनियों ने 2023 में 5जी फोन मार्केट में लाने की तैयारी कर ली है। इसी के चलते 4जी स्मार्ट फोन पर कंपनियां बढ़ी छूट देने की तैयारी कर रही हैं ताकि उनका स्टॉक खत्म हो सके और वे 5जी सेट तैयार करने में फोकस कर सकें।

यह भी पढ़ें : Netflix in India : आप भी हैं नेटफ्लिक्स के शौकीन तो हो जाएं सावधान

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT