देश में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में उछाल

इंडिया न्यूज़, Boom in sales of passenger vehicles : वित्त वर्ष 2022-23 का आखिरी महीना मार्च पैसेंजर व्हीकल्स के लिए बहुत अच्छा रहा है। वैसे तो वित्त वर्ष 2022-23 में पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 26.7 प्रतिशत की बढ़त हासिल हुई है। लेकिन बीते महीने मार्च की बात करें तो मार्च में भी घरेलू थोक बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 4.7 प्रतिशत बढ़कर 2,92,030 इकाई रही।

यह जानकारी वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने दी है। SIAM की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक मार्च का महीना पैसेंजर व्हीकल की होलसेल के लिहाज से काफी शानदार रहा है। मार्च में 2,92,030 यूनिट पैसेंजर व्हीकल की खरीदारी हुई है। वहीं, पिछले साल मार्च में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री 2,79,525 यूनिट रही थी।

क्या कहा SIAM ने

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में दोपहिया वाहनों की बिक्री 12,90,553 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 11,98,825 यूनिट थी। पिछले महीने वाहनों की कुल होलसेल 16,37,048 यूनिट रही, जबकि मार्च, 2022 में 15,10,534 गाड़ियां सड़कों पर उतरी थीं. सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बताया है कि 2022-23 में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। 2022-23 में 45 लाख पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई है जो अब तक की सबसे ज्यादा डोमेस्टिक सेल है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Delhi Police के जवान ने दिया इस बड़ी वारदात को अंजाम, गुरुग्राम पुलिस ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Police : हरियाणा में बदमाशों के हौंसले तो बुलंद होते…

47 mins ago