इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
5G Generation : इंटरनेट का प्रयोग आज के समय में हर व्यक्ति कर रहा है। कोरोना काल में लोग घर में ही रहने की वजह से ऑनलाईन कार्य ने बहुत गती हुई है। अब तक भारत में 4जी नेटवर्क का प्रयोग किया जा रहा है। लेकिन अब भारत में भी 5जी इंटरनेट नेटवर्क की सेवा जल्द ही शुरू की जा सकती है। टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने 15 अगस्त 2022 यानी स्वतंत्रता दिवस को इंटरनेट सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम की बिक्री शुरू हो चुकी है और जून तक ये प्रोसेस खत्म होने की संभावना है।
इंटरनेट को लेकर यूज होने वाले ह्यजीह्ण का मतलब जेनरेशन होता है। जैसे पहले जेनरेशन के इंटरनेट को 1जी कहते हैं। साल 1979 में शुरू हुए इंटरनेट को 1जी जेनरेशन कहा गया था, जिसका 1984 तक दुनिया भर में विस्तार हुआ था।
इसी तरह 1991 में 2जी इंटरनेट लॉन्च हुई। 1जी की तुलना में 2जी इंटरनेट की ज्यादा स्पीड थी। एक तरफ जहां 1जी की स्पीड 2.4 केबीपीएस थी, वहीं 2जी इंटरनेट की स्पीड अब बढ़कर 64 केबीपीएस हो गई। इसके बाद 1998 में पहली बार 3जी, 2008 में 4जी और 2019 में 5जी इंटरनेट लॉन्च हुई। भले ही 2019 में ही 5जी इंटरनेट लॉन्च हो गई हो, लेकिन भारत में यह 11 साल बाद अब शुरू होने वाली है।
ये भी पढ़े : इन फलों का जूस हो सकता है हमारी सेहत के लिए हानीकारक, जानिए