होम / CRIME NEWS: भाभीजान से संबंध बनाना चाहता था मुस्लिम रहमान, मना करने पर भाभी के किए टुकड़े

CRIME NEWS: भाभीजान से संबंध बनाना चाहता था मुस्लिम रहमान, मना करने पर भाभी के किए टुकड़े

• LAST UPDATED : December 15, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), DEVAR-BHABHI NEWS: कोलकाता के टॉलीगंज इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला का कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप मच गया। शनिवार को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही महिला की हत्या के आरोप में उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अतीउर रहमान लस्कर ने महिला की हत्या इसलिए कि क्योंकि वह उससे संबंध बनाने से इनकार कर रही थी। पुलिस ने बताया कि मजदूर लस्कर ने महिला की हत्या करने की बात कबूल कर ली है, महिला दो साल से पति से अलग रह रही थी।
Chandigarh: हरियाणा में पुलिसकर्मियों को लगा बड़ा झटका, ऑन ड्यूटी मोबाइल चलाने पर लगी रोक

शरीर के टुकड़े मिले

इस मामले में डीसीपी (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने बताया कि शुक्रवार को ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में महिला का कटा हुआ सिर मिला। इसके बाद शनिवार को रीजेंट पार्क इलाके में एक तालाब के पास महिला का धड़ और शरीर का निचला हिस्सा मिला। डीसीपी ने बताया कि पीड़िता रीजेंट पार्क में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी। टॉलीगंज में ही काम करने वाला लस्कर हर दिन उसके साथ काम पर जाता था। डीसीपी ने बताया कि उसका जीजा उसके साथ संबंध बनाना चाहता था, लेकिन उसने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे लस्कर नाराज हो गया।

Haryana Women Good News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, नए साल से मिलेंगे महिलाओं को 2100 रुपये, हर वादा होगा पूरा

हत्या कर शव के साथ किया…

35-40 वर्षीय पीड़िता ने एक सप्ताह पहले अपने जीजा से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। इससे आरोपी और भी नाराज हो गया। पीड़िता ने उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया। गुरुवार शाम को जब उसका काम खत्म हुआ तो आरोपी उसे एक निर्माणाधीन इमारत में ले गया। वहां ले जाकर उसने महिला का गला घोंट दिया और फिर उसका सिर काट दिया। इसके बाद आरोपी ने महिला के शव के तीन टुकड़े कर उन्हें फेंक दिया। पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है। उस इलाके में कटा हुआ सिर बरामद होने से वहां के लोगों में डर का माहौल है। कोलकाता पुलिस ने आरोपी को उसके पैतृक गांव दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर स्थित बसुलडांगा से गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह गोल्फ ग्रीन थाना अंतर्गत ग्राहम रोड पर एक प्लास्टिक के थैले में कटा हुआ सिर देखा।