होम / Eat Mint if You Want to Lose Weight वजन कम करना हो तो पुदीना खाएं

Eat Mint if You Want to Lose Weight वजन कम करना हो तो पुदीना खाएं

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : April 13, 2022

Eat Mint if You Want to Lose Weight वजन कम करना हो तो पुदीना खाएं

इंडिया न्यूज ।

Eat Mint if You Want to Lose Weight : गर्मी का मौसम शुरु हो गया है । खुद को ठंडा और तरोताजा रखने के लिए पुदीने का सेवन करें । वहीं अगर आपको वजन कम करना हो तो सुने गर्मी के मौसम में पुदीना से अच्छी कोई औषदी कोई नहीं है । लेकिन पुदीना को किस प्रकार और किस रुप में खाना है वह हम आपको बताएंगे । गर्मियों के दिनों में ज्यादातर घरों में पुदीने का इस्तेमाल किया जाता है । लोग गर्मियों में पुदीने को कई तरह की रेसिपी और ड्रिंक्स में इस्तेमाल करते हैं ।

पुदीना न सिर्फ उस डिश का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है । गर्मियों में पुदीना शरीर कोठंडा रखने में मदद करता है । साथ ही पुदीने के सेवन से पेट से जुड़ी परेशानियां भी दूर रहती हैं । गर्मी के दिनों में पुदीने का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है । इससे चटनी, रायता, जूस, डिटॉक्स वॉटर बनाया जाता है ।

पुदीने की पत्तियों में आयरन, पोटैशियम, मैंग्नीज, विटामिन ए, विटामिन सी, और बी-कॉम्प्लेक्स, प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं । पुदीने की पत्तियां वजन को कम करने में मदद करती हैं । गर्मियों में ज्यादातर लोग अपनी डाइट में पुदीने की पत्तियों को शामिल करना पसंद करते हैं और वजन को कंट्रोल में रखते हैं ।आइए आपको बताते हैं कि पुदीने से कैसे वजन को कम किया जा सकता है ।

डिटॉक्स वॉटर Eat Mint if You Want to Lose Weight

पुदीने की पत्तियों से आप पुदीना डिटॉक्स वॉटर तैयार कर कर सकते हैं । गर्मी के दिनों में ये शरीर की गंदगी को निकालने में मदद करता है । इसे बनाने के लिए आपको पुदीने की पत्तियां, सेब, अनार और नींबू को एक साथ डालकर अच्छे से जूस तैयार करना होगा । फिर इसे छानकर इसका सेवन कर लें. इससे शरीर डिटॉक्सीफाई होगा और वजन को कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी ।

पुदीना मोइतो

पुदीना और नींबू का पानी पीने से गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने में मदद मिलती है । इसे पुदीना मोइतो कहते हैं इसे ड्रिंक को पीने से वजन को भी कम किया जा सकता है । गर्मियों में पुदाना मोइतो पीने से पेट की समस्याएं नहीं होती हैं । इसे बनाने के लिए पुदीने की फ्रेश पत्तियां, नींबू और काले नमक की जरूरत होती है । इस ड्रिंक के सेवन से तेजी से वजन को कम किया जा सकता है ।

पुदीना रायता

गर्मियों के दिनों में दही या दही से बनी चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए। दही का सेवन करने से पेट की परेशानियां नहीं होती हैं और शरीर भी ठंडा रहता है । दही सेहत के लिए बेहद गुणकारी होती है । ऐसे में गर्मियों में दही में पुदीने को मिक्स करके इसका रायता बनाया जा सकता है । पुदीने का रायता पीने से हीट स्ट्रोक और लू से बचा जा सकता है । पुदीने की पत्तियों से बने रायते का सेवन करने से वजन को कंट्रोल में रखना भी आसान होता है ।

Eat Mint if You Want to Lose Weight

READ MORE :After all, What Can be The Harm to Children by Wearing Diapers for a Long Time आखिर ज्यादा देर तक डायपर पहनने से बच्चों को क्या हो सकते है नुकसान

Connect With Us : Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT