India News Haryana (इंडिया न्यूज), Govardhan Puja: हर साल की तरह इस बार भी सोनीपत में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु भगवान गोवर्धन की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेने पहुंचे। श्री अग्रसेन धाम के प्रधान राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सोनीपत सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और श्री बांके बिहारी के दर्शन का लाभ उठाया।
शहर में कई स्थानों पर गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव आयोजित किया गया, जिनमें श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, श्री लक्ष्मीनारायण बालाजी मंदिर, और श्री श्याम मंदिर सोनीपत धाम प्रमुख रहे। इन स्थलों पर भंडारे का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। विशेष रूप से कुंडली स्थित श्री अग्रसेन धाम में शाम को एक भव्य गोवर्धन पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ, जहाँ 5100 किलो गाय के गोबर से 36 फीट ऊंची गोवर्धन महाराज की प्रतिमा बनाई गई।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस मनमोहक प्रतिमा की पूजा-अर्चना करने उमड़ी, जो आस्था और कला का अद्भुत संगम था। इस 36 फुट ऊंची प्रतिमा को एक ऊंची पहाड़ी पर स्थापित किया गया, जिससे इसे और अधिक भव्यता मिली। श्रद्धालुओं ने गोवर्धन महाराज की परिक्रमा की और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इसके अलावा, प्रतिमा के निर्माण में कारीगरों को 108 घंटे का समय लगा, जिसके बाद गोवर्धन महाराज का सुंदर श्रृंगार किया गया।
अग्रवाल जी के अनुसार, यह विशेष आयोजन हर वर्ष की भांति होता है, जिसमें भक्त जन भगवान गोवर्धन की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। भगवान गोवर्धन की प्रतिमा अगले 7 दिनों तक यहीं विराजमान रहेगी और प्रतिदिन उन्हें आठ तरह का भोग अर्पित कर पूजा की जाएगी।