होम / Haryana Election 2024: ‘कांग्रेस एक दलित विरोधी पार्टी’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा आरोप

Haryana Election 2024: ‘कांग्रेस एक दलित विरोधी पार्टी’, पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा आरोप

• LAST UPDATED : October 1, 2024

India News Haryana, Haryana Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को हरियाणा के पलवल में एक रैली के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ठगी की आदत लग गई है और उनके राज में दलाल और दामाद ही मालामाल हुए हैं। मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे हिमाचल प्रदेश में झूठे वादे कर रहे हैं और अब हरियाणा में भी वही तरीका अपनाया जा रहा है।

Rahul Gandhi: “यह विचारधारा की लड़ाई, मैं PM मोदी…”, हरियाणा में राहुल गांधी का बीजेपी पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें चुनाव में हराने की कोशिश की और संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर तक नहीं लगने दी। उन्होंने यह भी बताया कि जब हरियाणा में ओम प्रकाश हुड्डा की सरकार थी, तब किसानों को केवल दो रुपए का मुआवजा मिलता था, जबकि अब भाजपा सरकार हजारों रुपए की सम्मान निधि सीधे किसानों के खाते में भेजती है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा हमारी सेना पर सवाल उठाती है।

परिवार पर लगे आरोप…

तो वहीं, उन्होंने कांग्रेस के शाही परिवार पर आरोप लगाया कि वे दुश्मनों की तारीफ करते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे, लेकिन वे पीओके को वापस लाने की बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश का मुकुट तोड़ दिया है और कश्मीर का एक बड़ा हिस्सा खो दिया है। मोदी के इन हमलों से साफ है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच की राजनीतिक लड़ाई अब और तेज हो गई है, खासकर चुनावी मौसम में। इस रैली ने हरियाणा में भाजपा के समर्थन को मजबूत करने का एक और प्रयास किया है।

Hooda Taunts BJP : कांग्रेस ने गरीबों को प्लॉट, घर व पढ़ने को वजीफा दिया, भाजपा ने आते ही सब छीन लिया 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox