होम / Haryana Election Results: जुलाना सीट पर चुनावी सस्पेंस, क्या विनेश फोगाट का ओलंपिक सितारा राजनीति में चमकेगा?

Haryana Election Results: जुलाना सीट पर चुनावी सस्पेंस, क्या विनेश फोगाट का ओलंपिक सितारा राजनीति में चमकेगा?

• LAST UPDATED : October 8, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है, और सभी की नजरें जुलाना सीट पर टिकी हुई हैं। इस सीट पर कांग्रेस ने ओलंपियन विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी के योगेश बैरागी भी इस सीट से चुनावी मैदान में हैं। शुरुआती रुझानों में विनेश फोगाट पीछे चल रही थीं, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। 11 बजकर 22 मिनट तक के आंकड़ों में विनेश फोगाट आगे निकल गई हैं।

सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी

जानकारी के मुताबिक, इस बदलाव ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने मजेदार अंदाज में लिखा कि “जलेबी छनना थोड़ी बंद हो गई है, लड्डू की तरफ तेजी से हाथ घूम रहा है।” यह टिप्पणी चुनाव के नतीजों की अनिश्चितता को दर्शाती है। लोग इस बात पर आश्चर्यचकित हैं कि जो पहले रुझान और एग्जिट पोल दिखा रहे थे, वे अब बदल गए हैं।

Yogendra Yadav Statements : हरियाणा के रुझानों को लेकर योगेंद्र यादव का बड़ा बयान , कर दिए कई बड़े दावे

तो वहीं, कुछ यूजर्स ने चुनाव आयोग और ईवीएम पर भी सवाल उठाए हैं। उनके अनुसार, इस तरह के बदलाव से जनता का विश्वास डगमगाता है। सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या सच में ये रुझान सही हैं या कुछ और चल रहा है।

राजनीति पर बड़ा असर डाल सकता है

तो वहीं आपको बता दें, हरियाणा की राजनीति में जुलाना सीट को लेकर हलचल तो बढ़ी है, लेकिन असली नतीजे आने पर ही ये साफ होगा कि विनेश फोगाट का ओलंपिक का सितारा राजनीति में भी चमक पाता है या नहीं। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, सभी को नतीजों का इंतजार है। इस चुनाव का परिणाम हरियाणा की राजनीति पर बड़ा असर डाल सकता है।

Haryana Election Results: “चुनावी रुझानों को जानबूझकर धीरे…”, कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप