India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Village: हरियाणा के हिसार जिले के उकलाना क्षेत्र के खैरी गांव में एक महत्वपूर्ण पंचायत बैठक हुई, जिसमें गांव में डीजे बजाने और मृत्यु भोज पर रोक लगाने का फैसला लिया गया। पंचायत ने यह फैसला रविवार को पूर्व पंच माटा राम की अध्यक्षता में लिया।
बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय किया कि अब से गांव में किसी भी शादी-ब्याह के मौके पर डीजे नहीं बजेगा, और मृत्यु भोज पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। पंचायत ने इस फैसले का उल्लंघन करने पर 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का ऐलान किया। इस निर्णय के पीछे पंचायत का मानना है कि डीजे की तेज आवाज से गांव के अन्य लोगों को परेशानी होती है, खासकर पशुओं को भी काफी दिक्कतें आती हैं।
इसके अलावा, शादी से पहले 3-4 दिन तक डीजे बजाने से आपस में झगड़े और नशे की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे सामाजिक संबंध भी खराब होते हैं। पंचायत के अध्यक्ष माटा राम और नरेंद्र खैरी ने कहा कि डीजे बजाने से केवल शोर ही नहीं होता, बल्कि युवा पीढ़ी का आचार-विचार भी प्रभावित होता है।
मृत्यु भोज पर भी रोक लगाने का कारण यह है कि कई बार मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर होती है, फिर भी सामाजिक दबाव के चलते उन्हें कर्ज लेकर यह भोज देना पड़ता है। यह स्थिति न केवल मानसिक, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी हानिकारक है। पंचायत का मानना है कि इस निर्णय से गांव में शांति, सहयोग और सामाजिक समरसता बढ़ेगी।
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री…