होम / iPhone 15 series Launch : नई सीरीज में ये फ़ोन बाजार में आएंगे

iPhone 15 series Launch : नई सीरीज में ये फ़ोन बाजार में आएंगे

• LAST UPDATED : March 22, 2023

इंडिया न्यूज़, iPhone 15 series Launch : अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी Apple के आईफोन 14 को शानदार रिस्पांस मिला है, जिसके बाद से कंपनी आईफोन 15 पर काम कर रही है। कंपनी इसी साल अपने iPhone 15 सीरीज को भी लॉन्च करेगी।

Apple के इस साल कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च होने है जिनकी तैयारियों में कंपनी लगी है। इस लिस्ट में iPhone 15 Series है। इसके तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आएंगे। सीरीज में iPhone 15 Ultra भी आ सकता है।

अपकमिंग WWDC 2023 में कंपनी अपना पहला 15 इंच वाला MacBook Air लॉन्च कर सकता है। एप्पल इस साल rOS के साथ अपना पहला VR हेडसेट RealityPro पेश कर सकता है। Apple इस साल एक एडवांस iMac की घोषणा कर सकता है। इसमें M2/M3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT