India News Haryana (इंडिया न्यूज), Liquor Shop Closed: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते तीन दिन तक शराब की दुकानों पर ताला लगेगा। हरियाणा चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए 5 अक्तूबर की शाम तक राज्य में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे। साथ ही, हरियाणा से सटे राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी ठेके बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इन इलाकों में 5 किलोमीटर के दायरे में कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी।
चुनाव प्रचार 3 अक्तूबर को खत्म हुआ है, और इसके बाद 5 अक्तूबर की शाम तक ठेके बंद रहेंगे। इसके अलावा, 8 अक्तूबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे, उस दिन भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इस प्रकार, कुल मिलाकर तीन दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
इससे पहले भी 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर शराब की दुकानों को बंद रखा गया था। यह दिन ड्राई डे के रूप में मनाया जाता है और पूरे देश में इस दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध होता है। इस महीने हरियाणा में शराब की दुकानों को कुल चार दिन बंद रखना पड़ा है।
यह कदम चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है, ताकि शराब के दुरुपयोग के चलते किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। चुनाव आयोग के अनुसार, शराब की बिक्री अक्सर चुनावी माहौल में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। इस निर्णय से हरियाणा और आसपास के राज्यों में चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा से बचने की कोशिश की जा रही है।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…