इंडिया न्यूज, Oppo A78 5G Launched in India : चीनी स्मार्ट फोन कंपनी Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्ट फोन Oppo A78 5G आज लॉन्च कर दिया। Oppo का न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में स्मार्ट फोन बाजार में अपना अलग स्थान है। कंपनी हमेशा अपने मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट फोन का निर्माण करती है। इसी के चलते कंपनी ने वर्ष 2023 में भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्ट फोन उतारा है। कंपनी ने दावा किया है कि यह नया स्मार्ट फोन पहले की तरह ही भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया अनुभव होगा।
Oppo के इस नए फोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56 इंच एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन मिलती है। 8 जीबी की रैम और 8 जीबी की वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन के साथ 33 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। Oppo A78 5G में 6.5 इंच का एचडी प्लस LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 480 निट्स ब्राइटनेस और 96 प्रतिशत कलर गैमट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ (1612×720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। Oppo A78 5G के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 5G प्रोसेसर को पैक किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। Oppo A78 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि फोन 30 मिनट में 52 प्रतिशत चार्ज हो जाता है, जबकि फुल चार्ज होने में फोन को 67 मिनट्स लगते हैं। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type C दिया गया है। यह फोन IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। फोन का डायमेंशन 163.8×75.1×7.99 और भार 188 ग्राम है।
कंपनी ने Oppo A78 5G स्मार्टफोन को सिंगल 8GB RAM +128GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इस वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि फोन की सेल 18 जनवरी से शुरू होगी। फोन को दो कलर ऑप्शन Glowing Blue और Glowing Black में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें : बेनेली और कीवे ने किया अपनी बाइक्स का प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : iPhone new Series में मिलेंगे कई नए फीचर
यह भी पढ़ें : Renault Arkana SUV जल्द होगी लॉन्च