OPPO New Smart Phone A78 5G : कल होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत

ਇੰਡੀਆ ਨਿਊਜ਼, OPPO New Smart Phone A78 5G : स्मार्ट फोन बाजार में Oppo का एक अलग स्थान है। यह चीनी कंपनी हमेशा ही अपने स्मार्ट फोन में कम कीमत पर बेहतरीन फीचर उपभोक्ताओं को देती है। Oppo के स्मार्ट फोन हमेशा से मध्यमवर्गीय ग्राहकों की पहली पसंद बनते हैं। उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए Oppo कल अपना नया स्मार्ट फोन बाजार में उतारने की तैयारी में है।

2023 में भी Oppo का एक स्मार्टफान बाजार में धूम मचाने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक Oppo अपनी ए सीरीज के नए फोन Oppo A78 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। कंपनी इस फोन को 16 जनवरी को भारतीय बााजर में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया पर की है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया है और इसके सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।

ओप्पो के नए फोन को ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा, साथ ही इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6।56 इंच HD+ एलसीडी स्क्रीन मिलने वाली है। आइए जानते हैं OPPO A78 5G की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

ये हैं फ़ोन के फीचर्स

ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन में 6।56 इंच एचडी+ (720×1,1612 पिक्सल) LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 90 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। ओप्पो के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा RAM Expansion फीचर के जरिए स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Oppo A78 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ओप्पो का दावा है फोन से लगातार 16 घंटे तक का वीडियो स्ट्रीमिंग सपोर्ट मिलेगा। ओप्पो ए78 5जी का डाइमेंशन 163।8×75।1×7।99 मिलीमीटर और वज़न करीब 188 ग्राम है।

ड्यूल रियर कैमरा सेटअप

Oppo A78 5G में कंपनी की ओर से ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलते हैं। इन दोनों कैमरा से 30fps पर फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।

OPPO A78 5G के रियर में 50MP का प्राइमरी और 2MP का मोनो लेंस होगा। वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन डाइमेंशन 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। इस फोन में 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

OPPO A78 5G को भारत में 20 हजार रुपये के अंदर ही लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस मॉडल की कीमत 18,500 से 19,000 रुपये के बीच हो सकती है।

 

यह भी पढ़ें : iPhone new Series में मिलेंगे कई नए फीचर

यह भी पढ़ें : Renault Arkana SUV जल्द होगी लॉन्च

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Kurukshetra NIT Convocation में राज्यपाल ने कही बड़ी बात- डिग्री लेने के बाद नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने

दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं अपितु विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव : महामहिम…

2 hours ago

Minister Krishna Bedi’s Taunt On Congress : इतना कमजोर विपक्ष कभी नहीं देखा, 37 विधायक नहीं चुन पा रहे विपक्ष का नेता

कांग्रेस के नेताओं ने वोटों के लिए बोली लगाई, हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद की राजनीति…

2 hours ago