इंडिया न्यूज़, Petrol-Diesel New Rate : ब्रेंट क्रूड के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे है। OPEC+ द्वारा प्रोडक्शन में कटौती करने का फैसला लिया गया है जिससे क्रूड में तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट क्रूड हल्की बढ़त के साथ 84.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.4 फीसदी बढ़कर 80.71 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं देश में पेट्रोल और डीजल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 5 अप्रैल 2023 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है।
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है। मुंबई में पेट्रोल का भाव 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
फिलहाल दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये का है तो डीजल 89.62 रुपये लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी पता सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।