इंडिया न्यूज़, Realme GT 3 : स्मार्ट फोन बाजार में रियलमी ने तेजी से अपनी मार्केट बनाई है। इस कंपनी के फोन लगातार लोगों को पसंद आ रहे हैं। कम कीमत में कंपनी अपने यूजर को बहुत ज्यादा एडवांस फीचर्स मुहैया करवाती रही है। अपने स्मार्ट फोन सेगमेट में कंपनी ने एक नए फोन को लॉन्च किया है। जिसमें दिए गए फीचर्स यूजर्स को जरूर प्रभावित करेंगे।
Realme ने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (Mobile World Congress) में अपनी GT Series का नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Realme GT 3 है और इस फोन की सबसे अहम खासियत है इसमें मिलने वाली 240W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी। कंपनी की माने तो यह फोन सिर्फ 9 मिनट और 30 सेकंड में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
पिछले साल आई GT 2 सीरीज के मुकाबले फोन में कई तरह के अपग्रेड्स मिलेंगे, खास तौर पर कंपनी ने इसकी चार्जिंग स्पीड को कई गुना बढ़ा दी है। इसके अलावा Nothing Phone 1 की तरह रियलमी के इस स्मार्टफोन के बैक में भी एक ग्लोइंग LED बैकलिट लगी है, जिसे यूजर्स कस्टमाइज कर सकते हैं। इनकमिंग कॉल्स और नोटिफिकेशन के दौरान यह LED लाइट चमकती है। इसमें कंपनी ने ट्रांसपेरेंट RGB पैनल का इस्तेमाल किया है, जो कैमरा मॉड्यूल के चारों तरफ है। Also Read – 240W के साथ Realme GT 3 आज MWC 2023 में मारेगा एंट्री, जानें कीमत
रियलमी ने घरेलू बाजार में फरवरी की शुरुआत में GT Neo 5 लॉन्च किया था। ग्लोबल बाजार में लॉन्च हुआ GT 3 भी चीनी GT Neo 5 का रीब्रांड मॉडल है। इन दोनों फोन का लुक, डिजाइन और फीचर्स लगभग एक जैसे हैं। आइए, जानते है MWC 2023 में लॉन्च हुए रियलमी के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में… Also Read – Realme GT 3 का चार्जिंग फीचर मचाएगा ‘तहलका’, 9 मिनट में फोन होगा फुल चार्ज
रियलमी जीटी 3 में 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2772 × 1240 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले पर बीच में दिए पंच-होल में सेल्फी सेंसर मिलता है।
इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन मिलता है और यह 360Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ-साथ 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने पिछले साल लॉन्च हुए फ्लैगशिप प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 का इस्तेमाल किया है। फोन में 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। Also Read – Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन हो सकता है Realme GT 3, कंपनी ने किया कंफर्म
Realme GT 3 Price
GT 3 को पांच स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और एक स्पेशल 16GB RAM + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 649 डॉलर (लगभग 53,700 रुपये) है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- पल्स व्हाइट और बूस्टर ब्लैक में खरीद सकते हैं। भारत में भी कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकती है।
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…