होम / Redmi New Smart Phone 12C : कम कीमत पर ग्राहकों को मिलेंगे ढेर सारे फायदे

Redmi New Smart Phone 12C : कम कीमत पर ग्राहकों को मिलेंगे ढेर सारे फायदे

• LAST UPDATED : January 8, 2023

इंडिया न्यूज, Redmi New Smart Phone 12C :   कम बजट में ज्यादा फीचर्स के शोकीन उपभोक्ताओं में चीन की दिग्गज कंपनी Xiaomi पूरी तरह से छाई हुई है । Xiaomi रेडमी ब्रांड हमेशा से पहली पसंद रहा है। Xiaomi हमेशा अपने ग्राहकों को कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स के साथ एक से बढ़कर एक स्मार्ट फोन मुहैया कराता आया है। ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने अपना एक और स्मार्ट फोन लॉन्च किय है।

आईए जानते हैं इस नए स्मार्ट फोन के बारे में आखिर क्या हैं इसके फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन।। कंपनी ने Redmi 12C को लॉन्च किया है, जो काफी हद तक भारत में मौजूद Redmi A1 सीरीज जैसा ही है। आइए जानते हैं इस फोन की खासियतें

Redmi 12C की मुख्य खासियतें

Redmi 12C एक बढ़िया फोन है। इस फोन में Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर है। इस डिवाइस में Accelerometer सेंसर भी दिए गए हैं।कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G Not Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। Redmi 12C में 6।71-inch का HD+ रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है।

128GB तक स्टोरेज का विकल्प

इस हैंडसेट में 128GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन एंट्री लेवल बजट वाले यूजर्स के लिए पेश किया है, जिसमें 50MP का रियर कैमरा दिया है। यह LED फ्लैश के साथ आता है। रियर साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 899 युआन (लगभग 10,800 रुपये) है। स्मार्टफोन शैडो ब्लैक, मिंट ग्रीन, सी ब्लू और लैवेंडर कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। भारत में ये फोन कब तक आएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।

कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। जहां यह फोन 3 कॉन्फिग्रेशन में आता है। हैंडसेट का बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 699 युआन (लगभग 8,400 रुपये) है। वहीं इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 799 युआन (लगभग 9,600 रुपये) है।

यह भी पढ़ें : आई फोन के दिवानों के लिए नया साल लाया खुशखबरी

यह भी पढ़ें : iPhone new Series में मिलेंगे कई नए फीचर

यह भी पढ़ें : Renault Arkana SUV जल्द होगी लॉन्च

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox