होम / Samsung Galaxy A-Series : कंपनी जल्द लॉन्च करेगी ये धांसू फ़ोन

Samsung Galaxy A-Series : कंपनी जल्द लॉन्च करेगी ये धांसू फ़ोन

• LAST UPDATED : February 9, 2023

इंडिया न्यूज़, Samsung Galaxy A-Series : Samsung Galaxy A34 5G का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। हाल ही में Samsung ने भारत समेत विश्व के कई बाजारों में प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra लॉन्च किए हैं। लेकिन अब कंपनी जल्द ही अपनी A-Series का नया फोन Samsung Galaxy A34 5G को भी बाजार में लॉन्च कर देगी।

इसके लिए कंपनी पूरी तैयारी में जुटी है। उम्मीद है कि Samsung Galaxy A34 5G को मार्च, 2023 में होने वाले Unpacked इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं Samsung Galaxy A34 5G के आने से पहले ही इसकी कुछ स्पेसिफिकशेंस का खुलासा हुआ है। इसमें डिस्प्ले व अन्य डिटेल शामिल है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में

Samsung Galaxy A34 5G की मुख्य स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A34 5G को 6.6 इंच के डिस्प्ले के साथ बाजार में उतारा जाएगा। एक रिपोर्ट में कहा गया कि फोन चार कलर वैरिएंट- ऑसम सिल्वर, ऑसम वायलेट, ऑसम लाइम और ऑसम ग्रेफाइट में उपलब्ध होगा।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है।

Samsung Galaxy A34 Camera

Galaxy A34 5G का रेंडर लीक हो गया है। बैक साइड में सर्कुलर कटआउट मिल रहा है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 48MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ आ सकता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Vivo New Series X90 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

ये भी पढ़ें: अमेरिकी कंपनी ने बाजार में उतारा अनोखा इलेक्ट्रिक वाहन

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox