होम / Samsung Galaxy New Smartphone : Samsung Galaxy A34 5G जल्द होगा लॉन्च

Samsung Galaxy New Smartphone : Samsung Galaxy A34 5G जल्द होगा लॉन्च

BY: • LAST UPDATED : February 27, 2023

इंडिया न्यूज़, Samsung Galaxy New Smartphone : सैमसंग जल्द ही बाजार में अपना नया फोन Samsung Galaxy A34 5G को लॉन्च करेगा। इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले-कंसोल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे डिवाइस से जुड़ी अहम जानकारी मिली है। इसके अलावा, लिस्टिंग से गैलेक्सी ए34 के मॉडल नंबर का भी पता चला है। इससे पहले Samsung Galaxy A34 5G को पहले से ही NBTC, FCC और BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। जानना जरूरी है कि कंपनी अब तक A-सीरीज के तहत गैलेक्सी ए14, ए23 और ए04एस जैसे कई मोबाइल फोन्स ग्लोबल मार्केट में उतार चुकी है।

फोन का मॉडल नंबर SM-A346M

रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy A34 5G फोन गूगल प्ले-कंसोल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इसके अनुसार, इस अगामी फोन का मॉडल नंबर SM-A346M है। इसके फ्रंट में वॉटर-ड्रॉप नॉच दिया गया है और इसके बेजल थोड़े मोटे हैं। फोन के राइट साइड में पावर के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जबकि बैक-पैनल में LED फ्लैश सहित एक सीध में तीन कैमरे मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में 1,080 x 2,340 पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसकी स्क्रीन डेंसिटी 450 dpi होगी।

ये हैं इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy A34 5G को हाल ही में Google Play कंसोल पर मॉडल MT6877V/TTZA के साथ देखा गया था। आगामी सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 1080 SoC से लैस हो सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में 6GB रैम शामिल किया जा सकता है। सैमसंग का आगामी ए-सीरीज़ फोन नवीनतम एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम कर सकता है।

वहीं Galaxy A34 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। ऐसा कहा जाता है कि इसमें 1080 X 2340-पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन वाला FHD+ फुलस्क्रीन डिस्प्ले शामिल किया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में टॉप-नॉच हाउसिंग फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT