Vivo भारत में अपनी नई T-5G series जल्द लॉन्च करेगी

इंडिया न्यूज़, Vivo New 5G series : चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo भारत में अपनी T-सीरीज के स्मार्टफोन्स का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत वीवो टी2 5जी सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है।

कंपनी ने अपने इस फोन का टीजर भी जारी कर दिया है। इतना ही नहीं,  फ्लिपकार्ट पर T2 5G सीरीज के लिए एक लैंडिंग पेज लाइव हो गया है। पेज पर दो वीवो स्मार्टफोन की जानकारी मिली है जो कि भारत में Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G के तौर पर लॉन्च होने की संभावना है।

Vivo T2 5G और T2x 5G स्पेसिफिकेशंस

रिपोर्ट्स से पता चला है कि Vivo T2 5G और T2x 5G में फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगी। स्टोरेज की बात करें तो इनमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी जाएगी। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड FunTouch OS पर काम करेंगे। Vivo T2 5G में Snapdragon 695 मिलने की संभावना है, जबकि T2x 5G में Dimensity 700 दिया जा सकता है। इन दोनों स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होना बाकी है।

T2 5G सीरीज के अन्य स्पेसिफिकेशंस को कंफर्म करने के लिए कंपनी अन्य टीजर जारी कर सकती है। आपको बता दें कि Vivo अगले कुछ दिनों में चीन में एक मेगा लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कई प्रोडक्ट Vivo Pad 2 टैबलेट और नए फोल्डेबल फोन जैसे Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip आने की संभावना है।

जानना जरूरी है कि आगामी फोन को हाल ही में मॉडल नंबर वीवो V2222 के साथ Google Play कंसोल डेटाबेस पर देखा गया था, जिसमें फुल-एचडी + रिज़ॉल्यूशन, स्नैपड्रैगन 695 SoC, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले का सुझाव दिया गया था। यह एंड्रॉइड 13 पर चलने का अनुमान है।

 

Connect With Us : Twitter, Facebook

Harpreet Singh

Share
Published by
Harpreet Singh

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

8 hours ago