इंडिया न्यूज़, Vivo New Phone Y56 5G : कम कीमत और अपने बजट में 5G स्मार्टफोन लेने का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार खत्म होने वाला है। 8GB RAM और MediaTek Dimensity 700 CPU के साथ Vivo Y56 5G स्मार्टफोन 15 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च हो जाएगा। यह कंपनी की Y सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होगा। पुरानी लीक में फोन का डिजाइन रिवील हो चुका है।
बता दें कि हाल ही में Vivo Y56 5G की लाइव तस्वीरें व पोस्टर ऑनलाइन लीक हुआ था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट और कीमत की जानकारी भी आ गई है। वहीं, लेटेस्ट लीक में फोन के नए स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। लीक की मानें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर से लैस होगा।
फोन में 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। नए लीक की मानें, तो यह फोन भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होगा। वहीं, इस फोन की कीमत 18,999 रुपये होगी। फोन में ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंग। इसके अलावा, फोन के फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हुए हैं।
वीवो के इस फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में पारंपरिक वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन होगा। इसका डिस्प्ले स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इस फोन को Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 के साथ पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Vivo New Series X90 लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स