इंडिया न्यूज, Vivo new smart Phone Y78+ : चीन की प्रमुख स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी विवो का स्मार्ट फोन बाजार में अपना अलग स्थान है। कंपनी के स्मार्ट फोन की न केवल चीन अपितु विश्व बाजार में खास डिमांड रहती है। इसी डिमांड के चलते कंपनी समय-समय पर नए स्मार्ट फोन बाजार में उतारती रहती है।
यूजर्स की इसी डिमांड के चलते कंपनी ने बाजार में अपना नया स्मार्ट फोन उतारने की योजना बनाई है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। यह Y सीरीज का होगा और इसका नाम Vivo Y78+ है। पिछले महीने ही मॉडल नंबर V2271A वाले इस स्मार्टफोन को वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। वहीं अब इस फोन को चीन में TENAA सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है।
इससे पता चलता है कि यह हैंडसेट जल्द ही दस्तक देगा। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और 4,900mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि यह Vivo Y77 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा और शुरूआत में इसे सिर्फ चीन में ही लाॅन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं Vivo Y78+ स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशंस के बारे में
TENAA सर्टिफिकेशन के मुताबिक, Vivo Y78+ में 4900mAh की बैटरी मिलेगी। ऐसा भी हो सकता है कि इसे 5000mAh बैटरी के रूप में सेल किया जाएगा। लिस्टिंग से पता चलता है कि Vivo Y78+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. लेकिन किस कॉन्फिगरेशन में आएगा, इसको लेकर कुछ पता नहीं चल पाया है बैटरी और कैमरे के अलावा फोन के बारे में कुछ नहीं पता चल पाया है.
जानकारों के मुताबिक वीवो का यह स्मार्टफोन सिर्फ चीन के लिए पेश किया गया जाएगा। इसके अलावा Vivo Y78 ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा और Vivo Y78+ एक लाइट वर्जन होगा। Vivo Y78+ के स्पेसिफिकेशन के लिए अभी और ज्यादा इंतजार करना होगा।
चंडीगढ़ तभी पंजाब का हो सकता है जब हिंदी भाषा क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित हो…
स्वर्गीय मास्टर भगवान सिंह ने अपने अध्यापक काल में बच्चों को उच्च संस्कार पैदा कर…
सोचै सोचि न होवई, जो सोची लखवार, चुपै चुपि न होवई, जे लाई रहा लिवतार…
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर शुरू की तलाश India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Girls…
सिनेमाघरों में फिर से फिल्म ने दी दस्तक, 21 साल पहले BO पर मचाया था…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Big Gift To Farmers: श्री गुरु नानक देव जी के…