होम / Vivo V27 Series : विवो ने भारत में लॉन्च किए ये दमदार स्मार्ट फोन

Vivo V27 Series : विवो ने भारत में लॉन्च किए ये दमदार स्मार्ट फोन

• LAST UPDATED : March 2, 2023

इंडिया न्यूज, Vivo V27 Series : स्मार्ट फोन निर्माता प्रमुख चाइनी कंपनी विवो की भारतीय स्मार्ट फोन बाजार में अपनी अलग पहचान है। कंपनी के फोन हमेशा ही भारतीय यूजर्स द्वारा पसंद किए जाते हैं। इसके चलते कंपनी को भारतीय स्मार्ट फोन बाजार हमेशा ही लुभाता रहा है। इसी के चलते कंपनी ने अपनी V27 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत 2 नए स्मार्टफोन्स Vivo V27 और Vivo V27 Pro लॉन्च किए गए हैं।

2 वेरिएंट्स में आया Vivo V27

कंपनी ने Vivo V27 फोन को भारत में 2 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। इसके अलावा, टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है। यह फोन Magic Blue और Noble Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

उधर, Vivo V27 Pro फोन भारत में 3 वेरिएंट्स में आता है। फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसका एक 8GB RAM + 256GB स्टोरेज होगा, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसके अलावा, टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। यह फोन Magic Blue और Noble Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन की पहली सेल 6 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

प्री-बुकिंग आज से शुरू

Vivo के इन स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज 1 मार्च 2023 से Flipkart और Vivo India वेबसाइट्स पर शुरू हो गई है। HDFC Bank, ICICI और Kotak Mahindra bank कार्ड्स के जरिए फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, एक्सचेंज ऑफर पर 2,500 रुपये तक की छूट मिलेगी।

Vivo V27 Series की Specifications

वीवो वी27 प्रो फोन Android 13 बेस्ड FunTouchOS 13 पर काम करता है। फोन में 6.78 इंच का Full HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन octa-core MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox